TRENDING TAGS :
अब ट्विटर पर छिड़ी केजरीवाल और अमरिंदर के बीच जंग, खुली बहस की चुनौती
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह की खुली बहस की चुनौती पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वह सोनिया और राहुल गांधी के साथ बहस को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमरिंदर से उनकी पंजाब टीम बहस करेगी । इस बहस के लिए केजरीवाल ने पार्टी के चार नेताओं का नाम भी जारी किया है।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब कांग्रेस प्रेसिडेंट अमरिंदर सिंह की खुली बहस की चुनौती पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वह सोनिया और राहुल गांधी के साथ बहस को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमरिंदर से उनकी पंजाब टीम बहस करेगी । इस बहस के लिए केजरीवाल ने पार्टी के चार नेताओं का नाम भी जारी किया है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर प्रचार अभियान में ड्रग्स के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसके बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि केजरीवाल चीजों को ऐसे अपने तरीके से पेश कर रहे हैं जिसका अस्तित्व नहीं है। ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इतना ही नहीं उन्होंने केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से बहस करने की भी चुनौती दी है।
केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर आरोप लगाया कि पंजाब के लोग बात कर रहे हैं कि आप विक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्स के रुपयों का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान में कर रहे हैं. क्या यह सही है? आपने तीन साल पहले उन्हें सीबीआई जांच में बचाया था।
इस पर अमरिंदर सिंह ने अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि लोग आपकी ड्रामेबाजी से तंग आ चुके हैं। अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि मेरे साथ खुली बहस करिए, जगह और वक्त आप तय करें।
अगली स्लाइड में देखिए अमरिंदर और केजरीवाल के बीच कैसे छिड़ा ट्विटर वॉर
�
अगली स्लाइड में देखिए अरविंद केजरीवाल के ट्वीट
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!