TRENDING TAGS :
तो क्या बंगाल दहलाने की थी तैयारी, बम और हथियार के साथ 2 कश्मीरी गिरफ्तार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24-परगना जिले में एक गिरोह के तीन कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो कश्मीरी शामिल हैं। पुलिस ने रविवार को कहा कि दक्षिण 24-परगना जिले के जोयानगर के जंगल से शनिवार को लगभग 10 आपराधिक तत्वों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया और कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
ये भी देखें :बीजेपी में सुनाई देती है, सिर्फ मोदीत्व की गूंजा, बाकी सब पिछड़े
जोयानगर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने जंगली इलाके में कार्रवाई की और कश्मीर के उड़ी कस्बे के दो युवकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। उनके पास से सात-आठ बम और कई अन्य हथियार जब्त किए गए हैं।"
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार तीन में से एक की पहचान हलीम शेख नामक एक स्थानीय गुंडे के रूप में हुई है, जबकि लंबित जांच के कारण उन्होंने दोनों कश्मीरी युवकों के नाम बताने से इंकार कर दिया।
अधिकारी ने कहा, "हम आगे की जांच के मद्देनजर दो कश्मीरी युवकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकते। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वे कश्मीर से इतनी दूर यहां क्यों आए हैं। यह तय है कि सुंदरबन के जंगल में यह गिरोह किसी समाज विरोधी मकसद से ही जुटा था।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!