TRENDING TAGS :
तमिलनाडु: राज्य में 3 साल बाद मनाया गया राज्य जल्लीकट्टू, 2 की मौत, 129 घायल
चेन्नई: अध्यादेश लागू होने के बाद तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में रविवार 22 जनवरी को जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि तमिलनाडु में 3 साल बाद जल्लीकट्टू का आयोजन किया गया है। पुड्डूकोट्टई जिले के रपूसल गांव में जल्लीकट्टू के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 129 अन्य जख्मी हुए।
मुख्य आयोजन स्थल मदुरै के अलंगानल्लूर में प्रदर्शनकारियों ने जल्लीकट्टू नहीं होने दिया। वे इसे बिना रुकावट हर साल कराए जाने के लिए स्थाई हल निकाले जाने की मांग कर रहे थे। इसके चलते सीएम पन्नीरसेल्वम यहां जल्लीकट्टू का उद्घाटन किए बगैर लौटना पड़ा।
मरीना बीच पर प्रदर्शन जारी
पुलिस ने बताया कि पुडुकोट्टाई जिले के रापूसाल में जल्लीकट्टू के दौरान सांड के सींग मारने दो लोगों की मौत हो गई और 129 घायल हो गए। दूसरी तरफ, जल्लीकट्टू के समर्थन में आंदोलन के केंद्र मरीना बीच पर छठे दिन रविवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारी जल्लीकट्टू कराने का स्थाई हल और पशु अधिकार संगठन 'पेटा' पर प्रतिबंध की लगाने की मांग पर अड़े हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


