TRENDING TAGS :
अभी-अभी हुआ ये भयानक हादसा, सीएए के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई दो की मौत
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िला.फ़ प्रदर्शन में हुई झड़प के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसके बाद शहर में कर्फ़्यू..
शिलांग। मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में हुई झड़प के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसके बाद शहर में कर्फ़्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई हौ।
ये भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले पौड़ी के दलबीर सिंह को उत्तराखंड सरकार देगी 5 लाख की मदद
व्यक्ति की मौत शनिवार की सुबह शिलॉन्ग के बारा बाज़ार इलाके में खासी छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों और ग़ैर-आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़प में हुई। इनमें से एक मृतक की पहचान खासी यूनियन के नेता के तौर पर हुई है।
स्थिति अभी तक तनावपूर्ण है
ये झड़प नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के मुद्दे पर निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान हुई। झड़प के दौरान हुई चाकूबाजी में कम से कम छह लोग घायल भी हो गए हैं। फ़िलहाल वहां स्थिति बहुत तनावपूर्ण है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ जुलूस में स्थानीय लोगों ने प्रवासियों को निशाना बनाया। इस घटनाक्रम के बाद वहां रहने वाले प्रवासी, ख़ासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग डरे हुए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!