TRENDING TAGS :
उमा ने की हार्दिक-कन्हैया की तारीफ! कहा- PM का विरोध कर गंवायी जमीन
भोपाल: केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इशारों-इशारों में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के नेता कन्हैया कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, कि दोनों लड़ाके लड़के हैं, लेकिन वे पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में बोलकर टीआरपी हासिल करने की कोशिश में अपनी 'जमीन' तैयार नहीं कर पा रहे हैं।
राजधानी प्रवास पर आईं उमा भारती ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को अपने आवास पर मीडिया से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, 'हार्दिक पटेल एक अच्छे लड़ाके (जुझारु) लड़के हैं, वह अभी जितना गैर राजनीतिक रहेंगे, उतनी ही उनकी ताकत बढ़ेगी, मैं हार्दिक को मॉनीटर कर रही हूं। कन्हैया कुमार को भी मॉनीटर किया था, अगर उसने भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणियां नहीं की होती, तो वह भी अच्छा लड़ाका होता।'
हार्दिक को उमा की सलाह
उमा भारती ने आगे कहा, कि 'हार्दिक को यह समझना चाहिए कि मोदी गुजरात का गौरव हैं। वे उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं हैं। मगर उन्हें वहां की जनता ने जिताया। अभी गुजरात की जनता उनके साथ खड़ी होगी और विधानसभा चुनाव में फिर बीजेपी भारी बहुमत से जीतने वाली है।' साथ ही उन्होंने हार्दिक को सलाह दी है कि वह अपने को गैर राजनीतिक रखें, क्योंकि गैर राजनीतिक रहने से उनकी ताकत बढ़ेगी और उसे अपनी पाटीदार आरक्षण की लड़ाई जारी रखनी चाहिए।
मोदी के खिलाफ टीआरपी तो है पर जमीन नहीं
उमा ने आगे कहा, 'कन्हैया कुमार ने अगर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी नहीं की होती, तो वह भी एक अच्छा लड़ाका लड़का निकल रहा था। इन लोगों को कुछ हो जाता है और लगता है कि मोदी के खिलाफ बोलने से टीआरपी मिलती है। टीआरपी के चक्कर में ये अपने नीचे जमीन नहीं खड़ी कर पाते। मोदी के खिलाफ बोलने पर टीआरपी तो है, मगर जमीन यानि जनाधार नहीं।'
दिग्विजय सिंह को बताया बड़ा भाई
उमा भर्ती ने दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पर कहा, 'दिग्विजय सिंह बड़े भाई हैं और भैया-भाभी नर्मदा जी की परिक्रमा कर रहे हैं। वह मुझे बुलाएंगे तो जरूर जाऊंगी और भंडारा में खाने भी जाऊंगी।'
शिवराज का समर्थन
अमेरिका यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताए जाने का उन्होंने समर्थन करते हुए कहा, कि 'मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से अच्छी हो सकती हैं, क्या अमेरिका की सड़कें खराब नहीं हो सकतीं।'
आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


