TRENDING TAGS :
Uttarakhand Board Result Out: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12 वीं के नतीजे जारी, यहां देखें
Uttarakhand Board Result Out: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने क्लास 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए है।
Uttarakhand Board Result Out: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की तरफ से क्लास 10वीं और 12 वीं के रिजल्ट जारी हो गए है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। कमल सिंह ने 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं इंटर की बात करें तो इसमें देहरादून की अनुष्का राणा ने 98.60 फीसदी अंक से टॉप किया है।
दूसरे और तीसरे स्थान पर इन छात्रों का है नाम
इंटर की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर अनुष्का के बाद दूसरे नंबर पर केशव भट्ट और तीसरे नंबर पर आयुष सिंह रावत हैं। केशव भट्ट ने 500 में से 489 नंबर पाए हैं, जबकि आयुष ने 500 में से 484 नंबर हासिल किए।
वहीं हाईस्कूल में कमल सिंह चौहान ने 500 में से 496 नंबर लाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर टिहरी गढ़वाल की कनकलता हैं। उन्होंने 500 में से 495 नंबर हासिल किए हैं। वह लड़कियों में पूरे प्रदेश में टॉपर हैं। जबकि तीसरे नंबर पर दिव्यम गोस्वामी के साथ प्रिया और दीपा जोशी हैं। इन्होंने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं।
CM पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को दी बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स और पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर छात्रों के लिए पोस्ट शेयर किया है। मुख्यमंत्री धामी ने लिखा, 'बोर्ड परीक्षा में पास होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप लोग इसी तरह सफलता की नई ऊचाइंयों को छूएं। हालांकि, जो छात्र इस बार पास नहीं हो पाए हैं वो दुखी न हो। असफलता अंत नहीं है बल्कि यह एक नए संकल्प की शुरुआत है। आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ दोबारा प्रयास करें।'
यहां चेक करें- 10वीं और 12वीं के रिजल्ट