TRENDING TAGS :
विराट कोहली को मिलेगा भारत रत्न पुरस्कार? उठी मांग; अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर को किया गया इससे सम्मानित
Virat Kohli News: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब विराट कोहली को भारत सत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग उठ रही है।
विराट कोहली के लिए भारत रत्न और विदाई मैच की मांग (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद अब विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान को देखते हुए मांग उठ रही है कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से विदाई मैच देने की भी मांग उठ रही है। यह मांग पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने की है। आइये जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
सुरेश रैना ने उठाई मांग
सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से विराट कोहली को भारत रत्न देने की अपील की। उन्होंने कहा, "विराट कोहली ने भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया, जितनी भी उपलब्धियां हासिल की, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न पुरस्कार देना चाहिए।"
इसके अलावा सुरेश रैना ने BCCI से विराट कोहली के लिए दिल्ली में एक स्पेशल विदाई मैच आयोजित कराने की अपील भी की है। इसे लेकर रैना ने कहा कि कोहली ने देश के लिए जो कुछ भी किया, वह अतुलनीय है, इसलिए उन्हें रिटायरमेंट मैच मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस रिटायरमेंट मैच में उनका परिवार और कोच भी उनकी इस आखिरी पारी का गवाह बनना चाहिए, वह इसके हकदार हैं।
अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर को मिला यह सम्मान
अगर सुरेश रैना की इस मांग को केंद्र सरकार स्वीकार करती है तो विराट कोहली दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन जाऐंगे, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। अभी तक भारत के इतिहास में सिर्फ एक ही क्रिकेटर को यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है, जिनका नाम सचिन तेंदुलकर है। उन्हें साल 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने अपना पहले टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में कप्तानी की, जिनमें से भारत ने 40 मैच जीते।