TRENDING TAGS :
इस कालेज के शौचालय में लगेगा CCTV, छात्रों को लुंगी पहनने का आदेश
कोयंबटूर के कोवईपुडुर में स्वायत्त कॉलेज वीएलबी जनकियाम्मल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की प्रिंसिपिल जयश्री ने एक परिपत्र जारी किया है।
कोयंबटूर: कोयंबटूर के कोवईपुडुर में स्वायत्त कॉलेज वीएलबी जनकियाम्मल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की प्रिंसिपिल जयश्री ने एक परिपत्र जारी किया है।
कालेज की तरफ से छात्रों को शौचालय जाने से पहले अपनी निजता के सम्मान के लिए लुंगी पहनने की सलाह दी है। कॉलेज ने यह कदम शौचालय में सुतली बम फटने के बाद उठाया है।
इस घटना के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। प्रिंसिपल ने परिपत्र में कहा है कि शौचालय के बाहर रखी लुंगी का इस्तेमाल कर विद्यार्थी अपने निजता का सुरक्षा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...जौनपुर: आराम में खलल डालने पर एसडीएम को आया गुस्सा, फरियादी को जेल भेजने का फरमान किया जारी
कॉलेज के कुछ शरारती छात्रों ने स्टाफ रूम के शौचालय में सुतली बम रख दिया। जिससे कॉलेज के लेक्चरर टोंडा टुन्नई घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। प्रिंसिपल ने परिपत्र में कहा है कि शौचालय के बाहर रखी लुंगी का इस्तेमाल कर विद्यार्थी अपने निजता का सुरक्षा कर सकते हैं।
उधर यूपी के गोंडा जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र में 22 जुलाई की सुबह एक निजी स्कूल के शौचालय में अचानक विस्फोट हो जाने से अफरातफरी व दहशत का माहौल बन गया। विस्फोट में पत्थर खदानों में विस्फोट के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला जिलेटिन रॉड और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था।
ये भी पढ़ें...क्या है आर्टिकल 35ए और 370, जानिए वो सब कुछ जिसे लेकर कश्मीर में उठा है तूफान
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!