×

Waqf Bill: वक्फ बोर्ड ने हड़प ली सारी जमीनें,जब लालू ने की थी कड़े कानून की मांग,वीडियो वायरल,अनुराग ठाकुर ने भी दिलाई याद

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने 2010 में संसद में कहा था कि वक्फ के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए। सारी जमीनें हड़प ली गई हैं। चाहे सरकारी हों या कोई और। पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, इन सब पर अपार्टमेंट बना लिया गया है।

Anshuman Tiwari
Published on: 2 April 2025 5:59 PM IST (Updated on: 2 April 2025 6:08 PM IST)
Waqf Bill: वक्फ बोर्ड ने हड़प ली सारी जमीनें,जब लालू ने की थी कड़े कानून की मांग,वीडियो वायरल,अनुराग ठाकुर ने भी दिलाई याद
X

Lalu Prasad Yadav (Photo: Social Media)

Waqf Bill: मोदी सरकार की ओर से आज पेश किए गए वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष हमलावर है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी इस मुद्दे को लेकर हमलावर है और बिल का तीखा विरोध कर रही है। इस बीच राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव का 15 साल पुराना एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लालू यादव ने वक्फ बोर्ड पर सारी जमीनें हड़पने का बड़ा आरोप लगाया था। लालू ने 2010 में संसद में वक्फ के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग भी की थी।

लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने भाषण के दौरान लालू यादव के उस बयान का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं मगर उसे समय लालू यादव कांग्रेस के साथ थे और उन्होंने वक्फ पर बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। बिहार के भाजपा नेताओं ने भी इस वीडियो के जरिए राजद को घेरा है।

वक्फ बोर्ड पर जमीनें हड़पने का लगाया था आरोप

राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव ने 2010 में संसद में कहा था कि वक्फ के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए। सारी जमीनें हड़प ली गई हैं। चाहे सरकारी हों या कोई और। पटना के डाक बंगला पर जितनी प्रॉपर्टी थी, इन सब पर अपार्टमेंट बना लिया गया है। इस संबंध में बिल लेकर आइए। इसे हम लोग पास कर देंगे। आगे से कड़ाई से प्रक्रिया बनाई जानी चाहिए।

बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव का यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि लालू यादव ने 2010 में संसद में इस बात को स्वीकार किया था कि वक्फ बोर्ड में जमीन पर कब्जा करने के नाम पर भारी लूटपाट चल रही है।

इसलिए हो रहा बिल का विरोध

केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी यह वीडियो शेयर करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि वक्फ संशोधन विधेयक का कुछ लोग विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह बिल नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से लाया गया है। वैसे 2010 में लालू प्रसाद यादव ने खुद वक्फ के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की थी। इंडिया गठबंधन के लोगों से आग्रह है कि उन्हें लालू प्रसाद यादव की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए और वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में मतदान करना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने भी किया लालू के भाषण का जिक्र

भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संसद में इस मुद्दे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने संसद में खुद वक्फ के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की वकालत की थी। उन्होंने बिहार में पटना के डाक बंगला और अन्य स्थानों पर वक्फ बोर्ड की ओर से जमीनों पर किए गए कब्जे का भी जिक्र किया था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय लालू प्रसाद यादव यूपीए में शामिल थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि इसके खिलाफ कड़े कानून का बिल लाया जाना चाहिए और हम उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राजद और कांग्रेस की ओर से भले इसका विरोध किया जा रहा है मगर दोनों दलों को लालू प्रसाद यादव के उस भाषण को जरूर सुनना चाहिए।

वैसे वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजद ने तीखा तेवर अपना रखा है। राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत पार्टी के अन्य नेता इस बिल का तीखा विरोध कर रहे हैं और पार्टी ने इस बिल के खिलाफ मतदान करने का ऐलान किया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story