TRENDING TAGS :
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा में मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से की बातचीत, कही ये बात
Bengal News: बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा में मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
Bengal News: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा जिले के बैष्णबनगर के राहत शिविरों में मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पीड़िताओं की तकलीफों को सुना और उनसे बातचीत की। उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों की जरूरतों को समझकर उचित कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया है। आनंद बोस ने पीड़िताओं से कहा कि वह उनका मामला राज्य सरकार और केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे।
CM ममता बनर्जी के अनुरोध को राज्यपाल ने किया दरकिनार
बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आज 18 अप्रैल को मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 17 अप्रैल को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा स्थगित करने का अनुरोध किया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि वह राज्यपाल से कुछ दिन और प्रतीक्षा करने की अपील करती हूं क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि, राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के इस अनुरोध को दरकिनार करके आज मालदा जिले पहुंचकर पीड़िताओं से बातचीत की।
आनंद बोस यहां अस्पतालों, पीड़ितों के घरों और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। मुलाकात से पहले उन्होंने कहा था, "मैं पीड़ितों से खुद मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुनुंगा और क्षेत्र से मिलने वाली रिपोर्ट की पुष्टि करूंगा।"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद जिले में 11 और 12 अप्रैल को हुई हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हो गई। स्थिति इतनी बेकार हो गई कि मुर्शिदाबाद के कुछ स्थानीय निवासी अपनी जान बचाने के लिए अपना घर छोड़कर पड़ोस के मालदा जिले में भाग आए। यहां उन्होंने राहत शिविरों में शरण ली। उनका आरोप था कि हिंसा के दौरान इलाके में घर जला दिए जा रहे हैं और पीने के पानी में भी जहर मिला दिया गया है।