देश में आखिर क्या बड़ा होने वाला है?PM मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात,नड्डा के घर जुटे शाह और राजनाथ समेत कई बड़े नेता

वक्फ कानून के खिलाफ हिंसक विरोध और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच पीएम मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात और नड्डा के घर शीर्ष नेताओं की बैठक से बड़े सियासी बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं।

Anshuman Tiwari
Published on: 16 April 2025 4:01 PM IST
देश में आखिर क्या बड़ा होने वाला है?PM मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात,नड्डा के घर जुटे शाह और राजनाथ समेत कई बड़े नेता
X

President Droupadi Murmu (Photo: Social Media)

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच सियासी अटकलों का बाजार भी गरमा गया है। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में जमकर हिंसा हुई है। सुप्रीम कोर्ट में भी यह मामला पहुंच चुका है और इस बाबत दाखिल की गई याचिकाओं के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के रुख पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। दूसरी ओर मंगलवार की रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं का बड़ा जमावड़ा लगा। इस बैठक के दौरान करीब ढाई घंटे तक मंथन किया गया। इन गतिविधियों को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि देश में कुछ बड़ा होने वाला है। हालांकि इस बाबत आधिकारिक रूप से अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है।

पीएम मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। राष्ट्रपति की पुर्तगाल और स्लोवाकिया की चार दिवसीय यात्रा के कुछ दिनों बाद यह मुलाकात हुई है। राष्ट्रपति भवन की ओर से इस मुलाकात की तस्वीर भी एक्स पर पोस्ट की गई हैं। कुछ लोग इसे राष्ट्रपति की विदेश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री की सामान्य मुलाकात बता रहे हैं तो कुछ इसे मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना से जोड़ रहे हैं।


इसे पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की संभावना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दूसरी ओर कुछ जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति शासन लगाने या कैबिनेट विस्तार के लिए पीएम मोदी को राष्ट्रपति भवन जाने की जरूरत नहीं है।

वैसे सियासी अटकलों को इसलिए भी बल मिला है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अप्रैल को प्रस्तावित अपना जम्मू-कश्मीर का दौरा टाल दिया है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जम्मू वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने वाले थे।

नड्डा के घर पर शीर्ष नेताओं का जमावड़ा

इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर मंगलवार की रात हुई एक हाई प्रोफाइल बैठक ने भी सियासी हलकों में हलचल मचा दी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया इस बैठक के दौरान करीब ढाई घंटे तक मंथन किया गया।

जानकार सूत्रों का कहना है कि इस बैठक दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक से मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की संभावनाओं को भी बल मिला है। भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

सरकार और संगठन में फेरबदल की संभावना

जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार और भाजपा संगठन में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव हो सकता है। संगठन से कुछ चेहरों को सरकार में भेजा जा सकता है। वहीं सरकार से कुछ लोगों को हटाकर संगठन में भेजे जाने की संभावना है। भाजपा की ओर से बिहार, बंगाल और असम के कुछ चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जबकि पश्चिम बंगाल और असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होगा।

सियासी गलियारों और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा

पीएम मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात और नड्डा के घर हुई हाई प्रोफाइल बैठक की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने वाला है। कुछ लोग इसे पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की संभावना से जोड़ रहे हैं तो कुछ का मानना है कि जल्दी ही कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है।

विपक्षी नेताओं के खिलाफ हाल में हुई ईडी की कार्रवाई से जोड़कर भी इसे देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इस संबंध में कुछ भी सामने नहीं आया है। सियासी गलियारों और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। ऐसे में सबकी निगाहें पीएम मोदी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उठाए जाने वाले कदमों पर टिकी हुई हैं।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story