TRENDING TAGS :
ये है दुनिया का सबसे बड़ा फूल, खिलने में लेता है 9 साल, पास जाने से डरते हैं लोग!
केरल: केरल को देवों की धरती धार्मिक धरोहरों का स्थल कहते हैं। केरल जिसकी सुंदरता को देख कामदेव भी शरमा जाए। मानसून में यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस मौसम में यहां हर तरफ हरियाली सभी का मन मोह लेती है। इसके अलावा केरल की खूबसूरती को चार-चांद लगाने वाला आर्किड गार्डेन है जो केरल की सुंदरता को दुगुना कर देता है। इसके खिलते हुए नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। इसमें एमोर्फोफैलस टाइटेनम नाम का एक फूल रहता है।
एक फूल खिलने में लेता है 9 साल
ये फूल देखने में बेमिसाल होता है और 9 साल बाद खिलता है। इसको एमोर्फोफैलस टाइटेन का फूल कहते हैं। इस फूल की खासियत है कि ये रात ही में खिलता है और खिलने के 48 घंटे तक ही जीवित रह सकता है।
मरे हुए जानवर की बदबू की तरह
इसकी सुंदरता के देखने के लिए लोग यहां दूर-दूर से आते है। ये फूल जितना खूबसूरत है उतना ही दुर्लभ भी, ये फूल सिर्फ इंडोनेशिया के जंगलों में ही पाया जाता है।एक हफ्ते तक खिलने वाला ये फूल देखने में जितना सुंदर होता है, इसकी महक उतनी ही खराब बदबूदार होती है।या यूं कहे सड़ा हुआ मांस।
इसके अलावा ये 9 साल में एक बार ही खिलता है। खिलने के समय ये 3 मीटर तक ऊंचा हो जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!