अरे ये क्या हो गया! इंडिया गेट पर युवक ने खुद को लगाई आग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक इंडिया गेट के पास एक युवक ने खुद को

Harsh Pandey
Published on: 18 Dec 2019 9:18 PM IST
अरे ये क्या हो गया! इंडिया गेट पर युवक ने खुद को लगाई आग
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक इंडिया गेट के पास एक युवक ने खुद को आग लगाकर जान देने की कोशिश की।

हालांकि पुलिस की सक्रियता से तुरंत आग बुझा ली गई, जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस की पीसीआर वैन शख्स को अस्पताल लेकर गई।

बताया जा रहा है कि युवक ने इंडिया गेट के पास राजपथ रोड पर खुद को आग लगाई। युवक का नाम कार्तिक महर है, वह ओडिशा का रहने वाला है। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने कही ये बात...

दिल्ली पुलिस का कहना है कि शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रही है।वहीं, युवक के भाई ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

मिनाक्षी भारद्वाज ने कहा...

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मिनाक्षी भारद्वाज ने कहा कि आदमी करीब 90 प्रतिशत जल चुका है और बेहोशी की हालत में है। उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों द्वारा इलाज दिया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है।

Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!