अटल जी हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे, उनका निधन एक युग का अंत : मोदी

Rishi
Published on: 16 Aug 2018 9:54 PM IST
अटल जी हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे, उनका निधन एक युग का अंत : मोदी
X

नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 94 वर्ष की उम्र में गुरुवार की शाम निधन हो गया। अटल वर्ष 1991 से 2004 तक लगातार लखनऊ से सांसद चुने गए। उनके निधन से देश गम में डूब गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, अटल जी की वाणी, उनका जीवन, उनकी सादगी और उनके दर्शन हम समस्त भारतवासियों को प्रेरणा देता रहेगा।

उन्होंने कहा, उनका जाना मेरे लिए एक ऐसी कमी है, जो कभी भर नहीं पाएगी। अटल जी हम सभी के प्रेरणास्रोत रहे, उनका निधन एक युग का अंत है।

बीसीसीआई, क्रिकेट टीम ने वाजपेयी के निधन पर जताया शोक

भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया। वाजपेयी का गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 93 साल के थे।

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का दुख है। अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया।"

मधुमेह के मरीज वाजपेयी का एम्स में इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को उनकी हालत नाजुक हो गई थी, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांसे लीं।

भारत के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिए वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कहा, "देश के लिए एक दुख भरा दिन। हमने अपने महान नेता को खो दिया। वाजपेयी ने देश के विकास में योगदान दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

भारतीय टीम के ऑफ-स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "यह सप्ताह बेहद दुख भरा रहा है। भारत के सबसे महान नेता वाजपेयी का निझन दिल दुखाने वाला रहा।"

क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, "वाजपेयी के निधन पर मेरी सांत्वनाएं हैं। वे उन कुछ राजनेताओं में शामिल हैं, जिनकी मैं उनकी ईमानदारी के लिए इज्जत करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

टेस्ट प्रारूप के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने अपने संदेश में कहा, "वाजपेयी के निधन की बात सुनकर दुख हो रहा है। उनकी विचारधाराओं को हमेशा याद किया जाएगा।"

वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!