TRENDING TAGS :
जीडीपी के घोषित पिछले आंकडों में यूपीए सरकार हो गई फेल
नई दिल्ली: एनडीए सरकार ने जीडीपी का बैक सीरीज डेटा आज जारी कर दिया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव प्रवीण कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की।
इसे भी पढ़ें
CII पोल: 2018-19 में जीडीपी 7 फीसदी से अधिक रहने का अनुमान
बदली विधि से की गई गणना में ज्यादा सेक्टर शामिल किए गए हैं ताकि जीडीपी की गणना ठीक से हो और देश के सामने सही आंकड़े आएं। एनडीए सरकार ने 2004-05 के बदले जीडीपी का साल बदलकर 2011-2012 किया है। राजीव कुमार ने इस दौरान कहा कि ऐसा कहना गलत होगा की नई सीरीज के कारण ज्यादा जीडीपी ग्रोथ हुई है।
इन आंकडों में ताजा सर्वे और सेंसस के डेटा को लिया गया है। इसके अलावा इसमें नई सीरीज के रिटेल और थोक महंगाई के आंकड़े भी शामिल किये गए हैं। इसमें स्टॉक ब्रोकर, म्यूचुअल फंड कंपनी, सेबी, पीएफआरडीए और आईआरडीए को भी शामिल किया गया है।
इसे भी पढ़ें
जीडीपी दर 2 साल में 8.2 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी हो गई : चिदंबरम
राजीव कुमार के मुताबिक 2004-05 और 2011-12 के बेस ईयर बदलने पर एक कमेटी ने जीडीपी में तीन लाख करोड़ का अंतर बताया था।
चीफ स्टेटेशियन प्रवीण श्रीवास्तव के मुताबिक वित्तवर्ष 2012 के लिए जीडीपी को 6.6 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी किया गया है। 2011-12 सीरीज के हिसाब से वित्तवर्ष 2013 के लिए जीडीपी 5.5 फीसदी, वित्तवर्ष 2014 के लिए 6.4 फीसदी है।
नई सीरीज के हिसाब से वित्तवर्ष 2015 के लिए जीडीपी 7.4 फीसदी, वित्तवर्ष 2016 के लिए 8.2 फीसदी और वित्तवर्ष 2017 के लिए 7.1 फीसदी है। प्रवीण श्रीवास्तव के मुताबिक पुरानी और नई सीरीज के आंकड़ों की तुलना नहीं की जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें
मूडीज ने भारत का जीडीपी अनुमान घटाकर 7.3 फीसदी किया
वित्तवर्ष 2006 में पुरानी सीरीज के हिसाब से 9.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ थी जो नई सीरीज में 7.9 फीसदी है। वहीं वित्तवर्ष 2007 में पुरानी सीरीज के हिसाब से जीडीपी ग्रोथ 9.3 फीसदी थी वो घटकर 8.1 फीसदी हो गई। वित्तवर्ष 2008 में पुरानी सीरीज में जीडीपी 9.8 फीसदी था जो नई सीरीज में 7.7 फीसदी हो गया।
वित्तवर्ष 2009 में जीडीपी की दर पुरानी सीरीज में 3.9 फीसदी और नई सीरीज में 3.1 फीसदी है। इसी तरह वित्तवर्ष 2010 में पुरानी सीरीज के हिसाब से जीडीपी की दर 8.5 फीसदी थी जो नई सीरीज में 7.9 फीसदी हो गई।
वित्तवर्ष 2011 में पुरानी सीरीज के हिसाब से जीडीपी की दर 10.3 फीसदी थी जो नई सीरीज में 8.5 फीसदी हो गई। इसी तरह वित्तवर्ष 2012 में जीडीपी की दर पुरानी सीरीज के हिसाब से 6.6 फीसदी थी जो 5.2 फीसदी हो गई। इस दौरान यूपीए का कार्यकाल था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!