Allahabad university jobs 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने टीचिंग पदों पर जारी किये आवेदन, जानें किन पदों पर होंगी भर्तियां

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रोफेसर पदों के लिए नौकरियां प्रकाशित की. गई हैं सक्षम अभ्यर्थी योग्यता अनुसार अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 18 April 2025 5:52 PM IST
Allahabad university jobs 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने टीचिंग पदों पर जारी किये आवेदन, जानें किन पदों पर होंगी भर्तियां
X

Allahabad University Vacancy 2025: यदि टीचिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकशित किये गए विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैंI आवेदन 11 अप्रैल से प्रारम्भ हो चुके हैं I कुल 317 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा जिन पोस्ट के लिए भर्तियां निकाली गई हैं उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद शामिल हैं I

उपरोक्त के लिए पंजीकरण 2 मई 2025 तक जारी रहेंगे । असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 127 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 126 पद और प्रोफेसर के लिए 64 पद आरक्षित किये गए हैं।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर करियर बटन पर क्लिक करें और भर्ती संबंधित लिंक पर जाएं I इसके बाद नये पेज पर दिए विकल्प

Click to View/Apply पर विजिट करें

न्यू रजिस्ट्रेशन पर जाएं और आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।

इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को यथावत सबमिट कर दें।

अभ्यर्थी फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 2000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किये गए हैं । एससी/ एसटी वर्ग के लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सभी वर्ग से आने वाले पीएच वर्ग को शुल्क केवल 100 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।

असिस्टेंट प्रोफेसर

सहायक प्रोफेसर प्रवेश स्तर का पद है जो भी पीएचडी धारक है उनके लिए योग्य पद है I मुख्य तौर पर ये पद शिक्षण और रिसर्च पर आधारित है

एसोसिएट प्रोफेसर

यह सहायक प्रोफेसर से उच्च पद है, जो लोग असिस्टेंट पद पर होते हैं वे कुछ वर्ष अनुभव के बाद एसोसिएट प्रोफेसर पद पर पहुंच सकते हैं लेकिन ये मानक योग्यता पर आधारित होता है.

किसी भी विषय में विशेषज्ञ ये पद प्राप्त करते हैं. शोध के क्षेत्र को विकसित करने में स्वतंत्रता होती है.

प्रोफेसर

प्रोफेसर पर शिक्षा क्षेत्र का सर्वोच्च पद है, जो एसोसिएट प्रोफेसर पर कार्यरत कैंडिडेट्स की पदोन्नति के बाद प्राप्त होता है.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story