TRENDING TAGS :
Andhra pradesh Recruitment 2025: आंध्र प्रदेश में शिक्षक पदों पर होंगी भर्तियां, जानें क्या होनी चाहिए जरुरी योग्यता
आंध्र प्रदेश में टीचर के पदों पर भर्तियां प्रकाशित की जा रही हैं अभ्यर्थी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं
Andhra pradesh recruitment 2025: आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा 16,347 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है, जो भी कैंडिडेट्स शिक्षक पद के लिए इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं | अधिसूचना आज यानि 20 अप्रैल को अनाउंस होनी थी I यदि परीक्षार्थी आवेदन करना चाहते हैं तो apdsc.apcfss.in पर विजिट कर सकते हैं I
Cbt मोड पर होगी परीक्षा
शिक्षकों की इस भर्ती के लिए परीक्षा कंप्यूटर CBT मोड पर आधारित होगीI परीक्षा 6 जून से 6 जुलाई तक संचालित होगी I 14,088 जिला स्तर के और 2,259 राज्य/क्षेत्रीय स्तर की भर्तियां शामिल हैं |
क्या होनी चाहिय्र योग्यता
इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक (SC, ST, BC, दिव्यांग के लिए 45%) अर्जित किए हों. जिनके पास 2 वर्षीय एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) में डिप्लोमा या 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री हासिल की है वे भी आवेदन कर सकते हैं I
कैसे करें आवेदन
सर्वप्रथम आंध्र प्रदेश की अधिकृत वेबसाइट.apcfss.in वेबसाइट पर विजिट करें .
“Apply Online” लिंक पर विजिट करें.
पंजीकरण करें और लॉग इन करके आवेदन पत्र भरें.
सभी अनिवार्य डिटेल भरें और सभी डिटेल सावधानी पूर्वक भरें
अब निर्धारित आवेदन शुल्क सबमिट करें इसके बाद प्रिंट आउट निकाल लें और डॉक्यूमेंट सुरक्षित रख लेंI