Bihar Police Bharti exam 2025: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हुए जारी, जानें जरुरी प्रक्रिया

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं अभ्यर्थी जरुरी योग्यता देखकर आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 21 April 2025 4:40 PM IST
Bihar Police Bharti exam 2025: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन हुए जारी, जानें जरुरी प्रक्रिया
X

Police Bharti Vacancy 2025: केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती), बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए पंजीकरण पूरे होने वाले हैं I अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी I कैंडिडेट csbc.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं Iबिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण दो चरणों में किया जाएगा I प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन.होगा और द्वितीय चरण में आवेदन पत्र भरना होगा I

पंजीकरण के लिए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा I प्रत्येक वर्ग के लिए अलग अलग पद संख्या निर्धारित की गई है I

पदों की संख्या

अनारक्षित 7,935 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 1,983 पद

अनुसूचित जाति 3,174 पद

अनुसूचित जनजाति : 199 पद

अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 3,571 पद

पिछड़ा वर्ग: 2,381 पद

पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 595 पद

महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण: 6,717 पद

स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित: 397 पद

योग्यता

जो अभ्यर्थी इस जॉब के लिए सक्षम है उसका इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण-पत्र, बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र भी मान्य होंगे। राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यताएं भी इस पद के लिए अनिवार्य तौर पर लागू होंगी ।लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे के लिए सुनिश्चित की गई है । प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा I परीक्षा में दसवीं कक्षा के स्तर पर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

सैलरी

सैलरी मानक के अनुसार 21,700 – 69,100 वेतन प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा । बिहार पुलिस के विभिन्न जिलों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के विभाग हेतु की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। जो कैंडिडेट इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं I

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर विजिट करें ।"Apply Online" लिंक पर विजिट करें।

इसके बाद एक नया पेज प्रदर्शित होगा, जहां रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होगा ।

पंजीकरण के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें

इदके बाद आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story