IAF Agniveer Recruitment 2022: एयरफोर्स 'अग्निवीर वायु' के लिए रजिस्‍ट्रेशन समाप्त, रिकॉर्ड 7.49 लाख मिले आवेदन

IAF Agniveer Recruitment के तहत वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रिकॉर्ड 7,49,899 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 05 जुलाई 2022 को समाप्त हो गई है।

aman
Written By aman
Published on: 7 July 2022 12:00 PM IST (Updated on: 7 July 2022 12:03 PM IST)
IAF Agniveer Recruitment 2022
X

IAF Agniveer Recruitment 2022

IAF Agniveer Recruitment 2022 : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में अग्निवीर वायु भर्ती (Agniveer Vayu Recruitment 2022) के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process) अब समाप्त हो चुकी है। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू हुई थी जो 05 जुलाई 2022 तक चली। अब जब रजिस्ट्रेशन ख़त्म हो गया है तो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है।

आपको बता दें, कि इस भर्ती के लिए रिकॉर्ड 7 लाख 49 हजार 899 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले अब तक किसी भी रिक्रूटमेंट साइकिल (Recruitment Cycle) में अधिकतम आवेदन 6 लाख 31 हजार 528 दर्ज किए गए थे।

देश का युवा 'अग्निवीर' बनने को उत्सुक

गौरतलब है कि, अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) की घोषणा के बाद देशभर में युवाओं ने इसके खिलाफ भारी विरोध-प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद करीब 7.50 लाख आवेदन ये बताते हैं कि कितनी बड़ी संख्या में देश का युवा 'अग्निवीर' बनने के लिए उत्सुक है।

थल सेना और नेवी में आवेदन जारी

वहीं, थल सेना (Indian Army) ने भी अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत 'अग्निवीर भर्ती रैली' (Agniveer Recruitment Rally 2022) का नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। इस तरह इंडियन नेवी (Indian Navy) में भी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन जारी है। यहां आपको बता दें कि, अग्निपथ योजना के तहत किसी भी सेना में अभ्यर्थियों को केवल 4 वर्षों के लिए भर्ती मिलेगी। जिसके बाद आवश्यकतानुसार अधिकतम 25 प्रतिशत कैंडिडेट्स को स्थायी नियुक्ति दी जाएगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!