TRENDING TAGS :
KGMU BHARTI 2025 : किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में निकली नर्सिंग ऑफिसर की भर्तियां, जानें पूरी डिटेल
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग ऑफिसर की वेकन्सी में आवेदन करना चाहते हैं तो अभ्यर्थी योग्यता मानको के दिशानिर्देश को वेबसाइट से पूर्ण जानकारी ले सकते हैं I
KGMU Vacancy : उत्तर प्रदेश लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर लेवल 7 की भर्तियां प्रकाशित की गई हैं I यदि किसी अभ्यर्थी के पास नर्सिंग से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा है तो सरकारी नौकरी के लिए ये एक अच्छा अवसर हो सकता है I जो भी कैंडिडेट्स इस रिक्ति के लिए सक्षम हैं वे अधिकृत वेबसाइट से अधिक जानकारी लेकर अप्लाई कर सकते हैं I आवेदन की अंतिम तिथि मई में निर्धारित है I
जानें भर्ती संबंधित डिटेल
KGMU में दो स्तर की भर्तियां जारी की गई हैं I अधिकृत वेबसाइट पर दी गई पीडीऍफ़ सूचना के अनुसार बैकलॉग और जनरल रिक्रूटमेंट ये दो प्रकार के आवेदन संचालित हैं I इनके लिए पद संख्या अलग अलग है I
बैकलॉग पोस्ट्स में कुल 107 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयीं हैं I सामान्य वर्ग के लिए 4 पद, SC के लिए 78 पद और ST के लिए कुल 25 पद प्रकाशित किए गए हैं I बैकलॉग में 626 पद प्रकाशित किए गए हैं I संख्या अनुसार सामान्य वर्ग के 264 पद .164 पद OBC, 126 SC,12 पद ST और EWS वर्ग के लिए 60 पद सुनिश्चित किए गए हैं I
बैकलॉग पोस्ट के लिए योग्यता
बैकलॉग पोस्ट की भर्तियों के लिए योग्यता मानक के अंतर्गत इंडियन नर्सिंग काउंसिल के तहत किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में BSC या पोस्ट सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए I इसके अतिरिक्त जिनके पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय नर्सिंग क्षेत्र में डिप्लोमा. है वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं I
कार्यानुभव
इसके साथ ही जो अनिवार्य योग्यता है उसमें अभ्यर्थी को न्यूनतम संदर्भित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरुरी हैI इसके तय मानक है जिनकी जानकारी अधिकृत सूचना से ले सकते हैंI
जनरल रिक्रूटमेंट के लिए योग्यता
जनरल रिक्रूटमेंट के लिये 626 पद के लिए भी अनिवार्य योग्यता संस्थान द्वारा निर्धारित मानको पर तय की गई है I नर्सिंग ऑफिसर लेवल -7 की इन भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं तो नर्सिंग में इंडियन नर्सिंग काउंसिल के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में स्नातक होना चाहिए I इसके साथ ही स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए I दो वर्ष का संदर्भित क्षेत्र में कार्यानुभव होना जरुरी है I
आवेदन शुल्क क्या है
आवेदन शुल्क के नियम के अंतर्गत दोनों ही स्तर की भर्तियों के लिए समान शुल्क आवेदन करने के लिए तय किया गया है I सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए 2360 रूपए और SC एवं ST के लिए 1416 रूपए शुल्क निर्धारित है I अन्य जानकारी के लिए अधिकृत सूचना से जानकारी ले सकते हैंI