Government Jobs 2025: NCL के 200 पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता

Ncl नॉर्थर्न कोल्फील्ड लिमिटेड के लिए 200 भर्तियों के लिए अलग अलग योग्यता मानक है यदि अप्लाई करना चाहते हैं तो तय नियमों की जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 18 April 2025 4:37 PM IST
Government Jobs 2025: NCL के 200 पदों पर निकली भर्तियां, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
X

Government Jobs: नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) द्वारा कोल माइनिंग कंपनी में तकनीशियन भर्ती प्रकाशित की गई है I 17 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो चुके हैंI जिन पदों के लिए आवेदन हो रहे हैं उनमें इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और अन्य संबंधित तकनीशियन पद शामिल किये गए हैं। I अभ्यर्थी उपरोक्त कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं I

क्या होनी चाहिए योग्यता

जो भी कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए I इसके अतिरिक्त जो योग्यता निर्धारित की गई हैं उसमें निर्देशित ट्रेड में आईटीआई का 2 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए I इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास 1 वर्षीय ट्रेनी इंटर्नशिप प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है I

200 पदों हेतु होंगी भर्तियां

तकनीशियन ट्रेनी हेतु कुल 200 पद प्रकाशित किये गए हैं। इन पदों के अंतर्गत जो भर्तियां शामिल हैं उनमें तकनीशियन फिटर ट्रेनी कैटेगरी III के 95 पद, तकनीशियन इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षु श्रेणी III के 95 पद और तकनीशियन वेल्डर प्रशिक्षु कैटेगरी III के 10 पद मुख्य तौर पर सम्मिलत हैं।

आवेदन शुल्क

एनसीएल तकनीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग अलग सुनिश्चित किया गया हैI सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए 1180 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे I वहीं एससी, एसटी और पीएच श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए ये आवेदन निशुल्क हैI परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यानि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसे विकल्प के तहत किया जा सकता है I

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम nclcil.in पर विजिट करना होगा I इसके बाद कैंडिडेट्स

"Recruitment" या "Career" टैब पर क्लिक करें।

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि संबंधित डिटेल देकर सबमिट करना होगा इसके बाद अभ्यर्थी कर पास यूज़र आईडी और पासवर्ड प्रेषित किया जाएगा I निर्देशित आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें। इसके बाद दिए गए आवेदन पत्र पर व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं/आईटीआई प्रमाणपत्र और अन्य अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।

कैंडिडेट्स निर्देशित आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story