×

Railway Recruitment Board: रेलवे भर्ती के लिए 32 हजार पदों पर अधिसूचना हुई जारी, जानें परीक्षा पद्धति

Railway Recruitment Board: रेलवे भर्ती के लिए 32 हजार आवेदन शुरू किये जा चुके हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आवेदन के लिए इनफार्मेशन ले सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 1 Feb 2025 9:40 AM IST
Railway Recruitment Board: रेलवे भर्ती के लिए 32 हजार पदों पर अधिसूचना हुई जारी, जानें परीक्षा पद्धति
X

RRB vacancy 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि RRB के कुल 32,438 पदों पर अधिसूचना जारी हो चुकी है, कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट indianrailways.gov.in. से 22 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुछ त्रुटियों को करें सम्पादित

आवेदन पत्र भरते समय कुछ त्रुटियों का अवश्य ध्यान रखें, आवेदन-पत्र के सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक पढ़ें कोई भी गलती रह गयी है तो उसे सम्पादित करें और सावधानी पूर्वक डिटेल को अच्छे से पढ़कर ठीक करेंआवेदन करते समय सभी जानकारी उचित तौर पर भरें। कोई गलती ना हो इसके लिए 25 फरवरी से 06 मार्च तक का अवसर प्रदान किया जाएगा, फॉर्म भरते समय यह सुनिश्चित कर लें कि सभी योग्यताएं पूरा करते हों। उसके बाद जरूरी जानकारी भरकर पंजीकरण करें।

कैसे होगा चयन

परीक्षा की चयन प्रक्रिया के लिए चार चरण सम्मिलित हैं , जिसमें कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में 90 मिनट में 100 प्रश्न अनिवार्य तौर पर पूछे सकते हैं । सामान्य विज्ञान और गणित के 25-25 प्रश्न, जबकि सामान्य बुद्धि और तर्क केे 30 प्रश्न तथा सामान्य ज्ञान और करंट अफेअर्स केे 20 प्रश्न मुख्य तौर पर शामिल. होंगे । शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन व मेडिकल परीक्षा आयोजित होंगी । सभी परीक्षा पद्धति को ठीक तरह से समझ लें। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी है, इसलिए प्रश्नों का जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, परीक्षा में गलतियां उतनी ही कम होंगी।

जानकारी रखें मजबूत

करंट अफेयर्स के लिए करंट जानकारी के लिए मैगज़ीन और न्यूज़पेपर आदि का सहयोग ले सकते हैं.परीक्षा में करंट अफेअर्स के सवालों के लिए अभी से किसी हिंदी या अंग्रेजी अखबार को नियमित रूप से पढ़े, इससे न सिर्फ करंट अफेअर्स के लिए बेहतरीन तैयारी होंगी बल्कि सामान्य अध्ययन की तैयारी करने में भी सहायता मिलेगी। बिना सटीक रणनीति और स्मार्ट स्टडी के इस परीक्षा की तैयारी संभव नहीं है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story