TRENDING TAGS :
RSSB Bharti 2025: राजस्थान में कंडक्टर पदों के लिए निकली भर्ती, यहां से करें अप्लाई
RSSB Bharti 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा भर्ती शुरू हो चुकी हैं कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं
Rajasthan staff selection board Bharti 2025: राजस्थान में परिचालक (Conductor) के लिए खाली पदों हेतु अधिसूचना जारी की गयी है। आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जो भी अभ्यर्थी कंडक्टर पदों हेतु योग्यता पूरी करते हैं वे RSSB की अधिकृत वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
कंडक्टर के लिए तय योग्यता
कंडक्टर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा पास होनी चाहिए । कैंडिडेट्स के पास परिचालक का वैध लाइसेंस होना जरूरी है ।
उम्र सीमा
अभ्यर्थी 1 जनवरी 2026 को18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हो . इसके साथ ही कैंडिडेट्स ने 40 वर्ष की उम्र अभी पूरी ना की हो. रिजर्व वर्ग के जो भी कैंडिडेट्स हैं उन्हें आयु सीमा में नियमानुसार रियायत प्रदान की जाएगी ।
RSSB द्वारा इतने पद पर होंगी भर्तियां
RSSB द्वारा कंडक्टर के कुल 454 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए 155 पद, अनुसूचित जाति के लिए 80 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 54 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 95 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 22 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 45 पद और बारां जिले के सहरिया आदिम जाति के लिए 3 पद रिजर्व किए गए हैं।
कैसे होगा चयन
कैंडिडेट्स को इस भर्ती परीक्षा हेतु लिखित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। लिखित परीक्षा के लिए कुछ अनिवार्यता भी तय की गयी हैं
लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रश्नों पर आधारित होगी।
प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
लिखित परीक्षा की अवधि 02 घंटे यानी कि 120 मिनट के लिए होगी।
सभी प्रश्न अनिवार्य है।
गलत उत्तर के लिये कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।.
यदि राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा प्रकाशित इन पदों हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो अधिकृत वेबसाइट से संबंधित जानकारी लेकर अप्लाई कर सकते हैं
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!