SBI Bank Recruitment 2025: Sbi में ERS REVIEWER पद के लिए निकली भर्तियां, उम्र सीमा 60 से 63 वर्ष

Sbi bank द्वारा ERS पद पर भर्तियां संचालित है I आवेदन हेतु अभी दो दिनों का समय शेष है

Garima Shukla
Published on: 20 April 2025 11:41 AM IST
SBI Bank Recruitment 2025: Sbi में ERS REVIEWER पद के लिए निकली भर्तियां, उम्र सीमा 60 से 63 वर्ष
X

State Bank Of India Vacancy 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ERS Reviewer के 30 पदों पर आवेदन संचालित हैं I कैंडिडेट्स 22 अप्रैल तक इन वेकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं I ये पद बैंकिंग सेक्टर के रिटायर्ड अधिकारी के लिए सुनिश्चित हैं I शॉर्टलिस्टिंग शैक्षिक योग्यता और अनुभव के और इंटरव्यू के आधार पर होगीI अभ्यर्थी sbi.co.in के जरिये अप्लाई कर सकते हैं I

पद संख्या

वर्ग अनुसार पद संख्या के अंतर्गत SC वर्ग के लिए 4 पद, ST के लिए 2 पद, OBC के लिए 7 पद, EWS वर्ग के लिए 3 पद और सामान्य वर्ग के लिए 14 पद निर्धारित किए गए हैं.चयन प्रक्रिया के तहत 100 अंको का साक्षात्कार होगा I जो भी अभ्यर्थी इस राउंड में सफल होंगे वे अंतिम तौर पर चयनित होंगे I

उम्र सीमा

Sbi के इन पदों पर आयु सीमा अधिकतम 63 वर्ष और न्यूनतम 60 वर्ष निर्धारित की गई है I यदि साक्षात्कार में किन्ही दो अभ्यर्थीयों के अंक समान होते हैं तो डिसेडिंग आर्डर यानि अवरोही क्रम की आयु को प्राथमिकता दी जा सकती है I

आवेदन करने की प्रक्रिया

कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं तो SBI की अधिकृत वेबसाइट bank.sbi/careers पर विजिट करें. इसके बाद निर्देशित ऑप्शन पर क्लिक करें और ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण करेंI तत्पश्चात पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर JPEG फॉर्मेट में, बायोडाटा, पहचान पत्र और पेंशनर ID (PDF फॉर्मेट जैसे अनिवार्य डॉक्यूमेंटस संलग्न करें. सभी जानकारियों को एकबार ध्यानपूर्वक पढ़े और फॉर्म सबमिट करेंआवश्यक हो तो आवेदनपत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.

सैलरी

जो भी कैंडिडेट्स अंतिम तौर पर चयनित होंगे उन्हें निर्देशित नियम के तहत स्लैरी ग्रेड तय होगा I वेतन दो स्तर पर निर्धारित है I सैलरी मापदंड 50,000 रूपए से 65000 तक सुनिश्चित है I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story