TRENDING TAGS :
बाहर लोग दम तोड़ते रहे, अंदर मंत्री का बेटा विराट संग मंच पर चमकता रहा, VIP व्यवस्था ने इंसानियत को किया शर्मसार!
बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और 33 घायल हो गए। बाहर लोग जान गंवा रहे थे, जबकि अंदर VIP मेहमानों के साथ सेल्फी की होड़ मची थी। मंत्री के बेटे को विराट कोहली के साथ मंच पर खड़ा करने की तैयारी इंसानियत पर सवाल उठाती है।
Banglore Stadadium
प्रज्वल, सहाना, पूर्ण चंद्र, शिवलिंगा स्वामी, भौमिक, श्रवण... ये वो लोग हैं जिन्होंने भगदड़ में अपनी जान गंवा दी। यह हादसा बुधवार शाम बेंगलुरु में हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। ये भगदड़ किसी राजनीतिक रैली या धार्मिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाते समय मची थी।
सरकारी कार्यक्रम रखा गया
RCB ने 18 साल बाद पहली बार IPL की ट्रॉफी जीती। इस जीत की खुशी में बेंगलुरु के विधान सौधा में टीम के सम्मान में एक सरकारी कार्यक्रम रखा गया। लेकिन इस दौरान एक दुखद घटना भी हुई, जिस पर सभी की नजर जानी चाहिए। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में लोग RCB की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे। तभी वहां भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। उस वक्त बाहर लोग मर रहे थे, और अंदर मंत्री के बेटे को विराट कोहली के साथ मंच पर खड़ा करने की तैयारी हो रही थी। RCB ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें मीडिया के ज़रिए हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत अपना कार्यक्रम बदल दिया। टीम ने मारे गए लोगों के लिए संवेदना जताई और सभी फैंस से सुरक्षित रहने की अपील की।
भीड़ ज्यादा होने से मचा हड़कंप
बेंगलुरु हादसे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि इस भगदड़ के लिए क्रिकेट एसोसिएशन जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के गेट बहुत छोटे थे और ज्यादा भीड़ आने पर लोग गेट तोड़कर अंदर घुसने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक अप्रत्याशित हादसा था। स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की थी, लेकिन बाहर करीब 3-4 लाख लोग जमा हो गए थे।
महाकुंभ से की तुलना
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों का इलाज मुफ्त कराने का ऐलान किया है। उन्होंने बीजेपी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और महाकुंभ में हुई भगदड़ की भी याद दिलाई।
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बेंगलुरु में हुआ यह हादसा बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge