जम्मू कश्मीर: सेना के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, विस्फोट में 7 नागरिकों की मौत

Shivakant Shukla
Published on: 21 Oct 2018 8:47 PM IST
जम्मू कश्मीर: सेना के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, विस्फोट में 7 नागरिकों की मौत
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर और दो जवान घायल हो गए। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय र्जिव पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने लारनू गांव में संयुक्त अभियान शुरू किया था।

पुलिस ने कहा, "घेराबंदी को देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकवादियों में दो पाकिस्तानी और 7 स्थानीय है।"मुठभेड़ वाले इलाके में नागरिकों व सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की भी खबर है। प्रशासन ने कुलगाम में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को विस्फोट की घटना में 7 नागरिको की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। विस्फोट लारू गांव में उस जगह पर हुआ जहां आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी।

पुलिस के अनुसार, नागरिकों से कई बार आग्रह किया गया कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें बावजूद इसके वे आगे बढ़ते रहे। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।

विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुए एक विस्फोट में 7 नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, विस्फोट लारू गांव में उस जगह हुआ, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। नागरिकों से कई बार आग्रह किया गया कि वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, बावजूद इसके वे वहां पहुंच गए। कुलगाम जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।

--आईएएनएस

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!