TRENDING TAGS :
मोदी सरकार ने RS में बताया- नोटबंदी के बाद 33 लाख नए इनकम टैक्स पेयर्स
नोटबंदी के बाद 33 लाख नए इनकम टैक्स पेयर्स को जोड़ा गया है। संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। सरकार के आंकड़ों से यह पता चलता है।
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद 33 लाख नए इनकम टैक्स पेयर्स को जोड़ा गया है। संसद में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। सरकार के आंकड़ों से यह पता चलता है हालांकि, नए इनकम टैक्स पेयर्स को जोड़ने की यह संख्या वित्त वर्ष 2014-15 से 2015-16 के बीच जोड़े गए नए करदाताओं की संख्या से कम है। उस साल 40 लाख अतिरिक्त रिटर्न दाखिल किए गए थे।
वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में सूचित किया, "नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ी है। 2016 के नवंबर से 2017 के 31 मार्च तक कुल 1.96 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 1.63 करोड़ और वित्त वर्ष 2014-15 में 1.23 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे।"
मंत्री ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य जीडीपी को बड़ा, स्वच्छ और वास्तविक बनाना था। उन्होंने कहा, "यह कवायद (नोटबंदी) सरकार के भ्रष्टाचार, काले धन, नकली मुद्रा और आतंक के वित्त पोषण को खत्म करने के सरकार के बड़े संकल्प का एक हिस्सा है।"
यह भी पढ़ें .... नोटबंदी, जीएसटी लागू होने से अब नकदी पैदा कर पाना बहुत कठिन : जेटली
एक अलग जवाब में वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने ने कहा कि इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है कि भारत में कितना काला धन है। उन्होंने कहा, "भारत में काले धन के अनुमान का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है।
हालांकि, नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (आईटीडी) ने 2016 के नवंबर से 2017 के मार्च तक 900 समूह के लोगों की खोज की, जिसके बाद 900 करोड़ की संपत्ति और 7,961 करोड़ रुपए के अघोषित धन का खुलासा किया।"
मंत्री ने कहा कि 18 लाख लोगों की पहचान की गई जिनकी नकदी भुगतान का आंकड़ा उनके टैक्स प्रोफाइल से मेल नहीं खाता है। उन्हें इस संबंध में ईमेल/एसएमएस भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें .... नोटबंदी: स्थाई समिति ने पूछा- कितने पुराने नोट जमा हुए? RBI गवर्नर ने कहा- गिनती जारी है
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!