TRENDING TAGS :
2 साल में सिब्बल की संपत्ति बढ़ी 70 करोड़, पर सतीश मिश्र से अभी पीछे
लखनऊ: कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल की संपत्ति में पिछले दो सालों में 70 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है। राज्यसभा के नामांकन में दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक मौजूदा समय में इनकी संपत्ति 184 करोड़ से अधिक है। जबकि मार्च 2014 में लोकसभा चुनाव के समय दाखिल एफिडेविट के मुताबिक उस समय इनकी संपत्ति 114 करोड़ थी।
पर संपत्ति के मामले में वह बीएसपी के राज्यसभा उम्मीदवार और वकील सतीश मिश्र से पीछे हैं। मिश्र 193 करोड़ के मालिक हैं।
सिब्बल के पास हैं नौ गाड़ियां
-कपिल सिब्बल के पास मोटरसाइकिल से लेकर कार तक है।
-इनके पास कुल नौ गाड़िया हैं। जिनकी कीमत 89.48 लाख है।
-इनके पास जो गाड़िया हैं, उनमें टोयोटा कोरोला, हुंडई सोनाटा, सुजुकी जीप, मारूति डिजायर, मर्सिडिज, टोयोटा कैम्री कार और बुलेट व होंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल शामिल है।
यह भी पढ़ें… 6 साल में सतीश चंद्र मिश्र की संपत्ति 9 करोड़ से बढ़कर 193 करोड़ हुई
नौ बैंक खातों मे 13 करोड़
-कपिल सिब्बल के नौ बैंक खातों में 13.80 करोड़ रूपये जमा हैं।
-सिब्बल ने फिक्स डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड में 2.20 करोड़ रूपये इनवेस्ट किए हैं।
-फिक्स और म्यूचु्अल फंड की मौजूदा मार्केट वैल्यू 2.26 करोड़ रूपये है।
-इनके पास 7.52 करोड़ के शेयर हैं।
-सिब्बल के पास 35.70 लाख और उनकी पत्नी प्रोमिला सिब्बल के पास 94 लाख की ज्वैलरी।
-सिब्बल और उनकी पत्नी की कुल चल संपत्ति 13.41 करोड़ है।
कई शहरों में है सिब्बल की संपत्ति
कई राज्यों में है सिब्बल की संपत्ति
-बैंगलोर में 25 लाख की 4 एकड़ जमीन है।
-नई दिल्ली के मेहरौली में 80 लाख की एक एकड़ जमीन है।
-आंध्र प्रदेश में 3.13 एकड़ की कुल प्रॉपर्टी है। जिसकी कीमत 28.35 लाख रूपए है।
-आंध्र प्रदेश में ही इनकी 9.22 एकड़ की एक और प्रॉपर्टी है। जिसकी कीमत 81.32 लाख है।
-हरियाणा के फरीदाबाद में भी 9103 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी है। जिसकी कीमत 2.91 करोड़ है।
-इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 22876 स्क्वायर फीट जमीन है। कीमत 2.72 करोड़ बताई गई है।
पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और बैंगलोर में आवासीय प्रॉपर्टी
-सिकंदराबाद में 9-9 हजार वर्ग फीट की दो रेजीडेंशियल प्रापर्टी। कीमत 3.14 करोड़।
-पटना में 1190 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी। कीमत 48.73 लाख।
-दिल्ली के महारानी बाग में 6726 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी। कीमत 55.92 करोड़।
-हैदराबाद में 1.13 करोड़ की 6912 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी।
-हरियाणा में 5445 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी। कीमत 2.14 करोड़।
-कपिल सिब्बल खुद सीनियर एडवोकेट हैं और उनकी पत्नी बिजनेस वुमन हैं।
-यूएस के हार्वर्ड ला स्कूल से सिब्बल ने वर्ष 1977 में एलएलएम किया है।
मैट्रिक पास दीपक सिंह के पास 7 करोड़ की संपत्ति
कांग्रेस से एमएलसी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने वाले दीपक सिंह की संपत्ति 7.11 करोड़ है। गाड़ी के नाम पर इनके पास टाटा सफारी और टोएटा मेक गाड़ी है। जिसकी कीमत 12 लाख रूपये है। इनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के समकक्ष है। दीपक सिंह ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद से प्रथमा परीक्षा पास की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!