TRENDING TAGS :
ऐसा दिखता है अखिलेश यादव का नया घर, गृहप्रवेश के बाद किया ट्वीट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने नए घर में प्रवेश किया। गृहप्रवेश के बाद उन्होंने फोटोज भी ट्वीट कीं। इसमें अखिलेश यादव अपने नए घर में हवन करते हुए और बच्चे इंज्वाय करते दिख रहे हैं। अखिलेश यादव का नया घर सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित है।

घर पर हुई थी सियासत
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास खाली करवाने को लेकर जमकर सियासत हुई। प्रदेश सरकार ने जहां अखिलेश यादव के ऊपर सरकारी बंगले में तोडफोड करने और टोंटी तक निकाल ले जाने का आरोप लगाया था। वहीं अखिलेश यादव ने ऐसे आरोपों से इंकार करते हुए प्रदेश सरकार पर ही पलटवार किया था।

अब अखिलेश यादव अपने नए आशियाने में हैं। इससे पहले सरकारी बंगला छोड़ने के बाद वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रह रहे थे।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


