Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
CM ने किसकी ओर किया इशारा ? कौन था वो 'पतवार' जो छोड़ गया 'नाव'
अखिलेश के सीएम बनने के साथ ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि यूपी में एक नहीं पांच सीएम हैं। अखिलेश के अलावा सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह, चाचा और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सपा महासचिव और एक और चाचा रामगोपाल यादव और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान। यह भी कहा गया कि ये पांचों मिलकर सरकार चला रहे हैं और अखिलेश अकेले कोई फैसला नहीं ले सकते।
जब से पतवारों ने मेरी नाव को धोखा दे दिया
मैं भंवर में तैरने का हौसला रखने लगा।
लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश करते वक्त शे'र पढ़ा तो इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे। उनके 'तैरने के हौसले' तो एक के बाद एक लाई गई परियोजना के साथ सामने आ रहे हैं लेकिन यह सवाल उठाया जा रहा है कि कौन 'पतवार' उनकी 'नाव' को छोड़ गया।अखिलेश के सीएम बनने के साथ ही राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि यूपी में एक नहीं पांच सीएम हैं। अखिलेश के अलावा सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह, चाचा और लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सपा महासचिव और एक और चाचा रामगोपाल यादव और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आजम खान। यह भी कहा गया कि ये पांचों मिलकर सरकार चला रहे हैं और अखिलेश अकेले कोई फैसला नहीं ले सकते।हाल के कुछ महीने को छोड़ दिया जाए तो सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सीएम अखिलेश यादव को फटकार लगा दिया करते थे। उन्होंने कई मौकों पर उन्हें ठीक से सरकार चलाने की नसीहत दी थी। अब उन्होंने अपने सीएम बेटे की तारीफ शुरू की है। चाचा शिवपाल ने तो कभी सीएम के किसी फैसले के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरे चाचा रामगोपाल ने उनके कई फैसलों पर शुरू में उंगली उठाई थी।अखिलेश की 'नाव' के यही चार 'पतवार' माने जाते थे जिस पर उन्हें पूरा भरोसा और विश्वास था। अब लोगों को कयास लगाने के लिए छोड़ा जा सकता है कि कौन पतवार उनकी नाव को छोड़ गया। हालांकि सीएम कई मौके पर कह चुके हैं कि उन्हें अधिकारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है। वह उनके नट वोल्ट टाइट करने की बात भी कह चुके हैं ।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!