यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी सपा: अखिलेश यादव

Newstrack
Published on: 13 Jan 2016 5:49 PM IST
यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी सपा: अखिलेश यादव
X

कानपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी 2017 विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। पार्टी ने तीन साल के अंदर यहां जितना काम किया है, उतना काम और कहीं नहीं हुआ है। किसी भी दल से गठबंधन होने का सवाल ही नहीं उठता। सपा ने पिछला विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़कर जीता था। जनता ने भी उन्हें पूरा समर्थन दिया और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। पार्टी ने अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वो इसी के दम पर एक बार फिर सत्ता पर काबिज होगी। अखिलेश यादव ने ये सारी बातें मंगलवार को ग्रीनपार्क में आयोजित हुईं आशा यात्रा के दौरान कहीं।

बेटियों को किसी भी कीमत पर बचाएंगे: अखिलेश

अखिलेश यादव ने आशा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा, 'हमने हमेशा ही अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया है। हमें बेटी बचाओ कार्यक्रम को और आगे ले जाना है। सभी को ये कसम लेनी चाहिए कि बेटियों को किसी भी कीमत पर बचाएंगे।'

और क्या कहा मुख्यमंत्री ने ?

* गरीबी और बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। इस दिशा में अभी काफी काम होना बाकी है।

* जिस तरह यूपी में आशा यात्रा का हमने स्वागत किया है, उम्मीद है कि दिल्ली में भी ऐसा ही स्वागत होगा।

* प्रदेश में भी राजनीतिक प्रदूषण है, जो अपने आप ही खत्म हो जाएगा।

* ऐसे कुछ ही लोग हैं, जिन्होंने समाज में जागरुकता और देश को जोड़ने के लिए इस तरह की पदयात्रा की है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!