TRENDING TAGS :
HC : PCS प्री परिणाम को चुनौती, कई सफल अभ्यर्थियों को नोटिस जारी
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस प्री परीक्षा 2016 के रिजल्ट की वैधता के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर चयनित आधे दर्जन सफल अभ्यर्थियों को पक्षकार बनाने की अर्जी स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने इन्हें नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। कोर्ट ने विपक्षी सफल अभ्यर्थियों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है।
याचिका की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता और न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल की खण्डपीठ ने सुनील कुमार सिंह और 61 अन्य की याचिका पर दिया है।
-याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्री परीक्षा के तहत 7 सवालों के गलत उत्तर विकल्प दिए गए है।
-याचीगण का कहना है कि उन्होंने सही उत्तर का विकल्प भरा था।
-इसके बावजूद उन्हें सफल घोषित नहीं किया गया।
-दूसरी तरफ गलत उत्तर विकल्प भरने वाले सफल घोषित किए गए हैं।
-याचिका में सही प्रश्नोत्तर विकल्प के आधार पर प्री परीक्षा का परिणाम नए सिरे से घोषित करने की मांग की गई है।
-याचिका की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!