TRENDING TAGS :
प्रभु-मोदी की देन: UP का ये रेलवे स्टेशन अब Wi-Fi जोन, 30 मिनट तक फ्री
इलाहाबाद: गूगल ने डिजिटल इंडिया के तहत हुए समझौते के मुताबिक इलाहाबाद स्टेशन को वाई-फाई से लैस कर दिया है। हालांकि अभी यह ट्रायल फेज में हैं। यात्रियों को 30 मिनट तक फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे में यह सुविधा आगरा कैंट स्टेशन पर उपलब्ध है।
पीएम ने किया था करार
-डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने गूगल के साथ समझौता किया था
-ये करार पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे के वक्त किया था।
-इसके मुताबिक करीब 100 रेलवे स्टेशन को वाई-फाई और अन्य सुविधाओं से लैस करना था।
ऐसे होगा एक्सेस
-वाई-फाई की सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को पहले वाई-फाई ऑन करना होगा।
-“रेल वायर” Rail Wire नेटवर्क मिलेगा, जिससे कनेक्ट करना होगा।
-पहले 30 मिनट फ्री इंटरनेट एक्सेस मिलेगा।
-इसके बाद फीस देनी होगी। इसके लिए स्टेशन पर काउंटर बनाए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
-सीपीआरओ अमित मालवीय ने बताया- स्टेशन को आधुनिक बनाने में अभी कई काम होना बाकी है।
-हालांकि, वाई-फाई का ट्रायल शुरू हो गया है। गूगल के रिप्रेसेंटेटिव भी यहां आए और उन्होंने सारे कामों का जायजा भी लिया।
-वो लगातार प्रोग्रेस रिपोर्ट बना रहे हैं।
-यह सुविधा डिजिटल भारत अभियान के तहत गूगल और रेल टेल के समझौते के तहत प्रदान की जा रही है।
-इलाहाबाद स्टेशन पर 6 फाइबर स्विच, 37 एक्सेस स्विच और 67 एक्सेस प्वाइंट लगाए गए हैं।
गुरुवार को शुरू की गई वाई-फाई सुविधा का लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने में ये एक बड़ा कदम है। यात्रियों ने कहा जिन रेलवे स्टेशन पर ये सुविधा अब तक शुरू नहीं हो पाई है, वहां पर भी जल्द शुरू होनी चाहिए, क्योंकि दुनिया आज डिजिटल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!