गैंगरेप के बाद बेटी ने किया सुसाइड, प्रदर्शन के लिए BJP नेता ने की ठगी

Admin
Published on: 14 April 2016 11:36 PM IST
गैंगरेप के बाद बेटी ने किया सुसाइड, प्रदर्शन के लिए BJP नेता ने की ठगी
X

आगरा: गैंगरेप और सुसाइड करने वाली लड़की के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन के नाम पर बीजेपी नेता ने 29 हजार रुपए ऐंठ लिए हैं। पैसे वापस मांगने पर बीजेपी नेता और उनके साथी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह आरोप गैंगरेप के बाद सुसाइड करने वाली लड़की के पिता ने लगाए हैं।

क्या है मामला ?

-मामला आगरा के थाना सिकंदरा के विनायक नगर क्षेत्र का है।

-19 मार्च को रमेश (बदला हुआ नाम) की बेटी के साथ 3 लड़कों ने घर में घुसकर गैंगरेप किया था।

-इससे क्षुब्ध होकर रेप विक्टिम ने सुसाइड कर ली थी।

-पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

-तीसरा नामजद आरोपी कमला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

न्याय दिलाने और मदद करने के नाम पर ठगा

-रमेश का आरोप है कि न्याय दिलाने और मदद करने के नाम पर नगला पत्थर घोड़ा सिकंदरा के रहने वाले हरीबाबू कुशवाहा और कुशवाहा महासभा के जिलाध्यक्ष और बीजेपी के जिला महामंत्री प्रेमचंद कुशवाहा ने उनसे 29 हजार रुपए लिए थे।

-बाद में, कोई कार्रवाई नहीं होने पर जब रमेश ने पैसे वापस मांगे, तो हरीबाबू ने कहा कि कार्रवाई और रैलियां निकालने के लिए पैसे प्रेमचंद कुशवाहा के पास हैं।

पुलिस पर दबाव बनाने की कही थी बात

-रमेश का कहना है कि प्रेमचंद कुशवाहा ने कहा था कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए रैली निकाली जाएगी।

-खेरागढ़, फतेहपुरसीकरी, फतेहाबाद के अलावा अन्य गांवों से भीड़ बुलाई जाएगी।

-इसके लिए 35 हजार रुपए की डिमांड की गई।

-रमेश ने फैक्ट्री से लाकर 29 हजार रुपये हरीबाबू कुशवाहा को दे दिए।

-हरीबाबू ने प्रेमचंद कुशवाहा को पैसे दे दिए थे।

पैसे मांगने पर झूठे केस में फसाने की दी धमकी

- 7-8 अप्रैल को रमेश और उसकी पत्नी के नाम से आरोपियों ने दस-दस रूपए के 4 स्टांप पेपर पर अंगूठे के निशान लगवा लिए और पांच-पांच फोटो भी ले ली।

-असलियत सामने आने पर रमेश ने पैसे मांगने के लिए प्रेमचंद को फोन किया तो उसने जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

-विक्टिम फैमिली ने अधिकारियों से भी शिकायत की है।

-Newztrack ने जब बीजेपी नेता प्रेमचंद कुशवाहा से बात करनी चाही, तो उन्होंने फोने नहीं उठाया।|

rape-victim-father बेबस है पीड़ित पिता

-विक्टिम के परिवार ने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

-विक्टिम के पिता ने कहा कि बेटी को खो चुका हूं।

-ब्याज पर पैसे लेकर दे चुका हूं।

-अब जान से मारने की धमकी मिल रही है।

-इससे पूरा परिवार दहशत में है।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!