Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
गठबंधन पर मायावती ने खोले अपने पत्ते, कांग्रेस को दिया करारा जवाब
लखनऊ : बसपा सुप्रीमों मायावती ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर उठ रही गठबंधन की बयार पर अपने पत्ते खोल दिए हैं। उनका कहना है कि इन तीनों प्रदेशों में पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में लगी है।
कांग्रेस को दिया यह जवाब
मायावती ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेसी नेता मीडिया में बसपा के साथ इन तीन राज्यों में गठबंधन को लेकर किस्म—किस्म की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि बसपा इन प्रदेशों में कांग्रेस के साथ तभी गठबन्धन करके चुनाव लड़ेगी, जब पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी।
मॉब लिंचिंग रोकने को बनाएं सख्त कानून
बसपा मुखिया ने कहा कि माॅब लिनचिंग रोकने के लिये केन्द्र सरकार को तुरन्त सख़्त से सख़्त क़ानून बनाना चाहिए। यदि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो ऐसी स्थिति में न्यायालय इस मामले में खुद ही संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के अपने स़ख्त आदेश पारित करे।
कम वोट पाकर केंद्र की सत्ता में आई बीजेपी
मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को आजादी के बाद से आज तक ज्यादातर आमचुनाव में पूर्ण जन-समर्थन नहीं मिल पाया है। सन् 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें मात्र 31 प्रतिशत वोट मिल पाया। पर कुछ कारणों से रिकार्ड कम वोट प्राप्त करने के बावजूद भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया और वह केन्द्र की सत्ता में आ गयी। ऐसा विचित्र देश के लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ। इससे पहले 50 प्रतिशत से कम वोट प्राप्त करके भी सत्ता में आ जाने पर उस समय की सत्ताधारी पार्टी की यह कहकर आलोचना हुआ करती थी कि उसे देश के लोगों का समुचित समर्थन प्राप्त नहीं है।
कड़े शब्दों में निंदा
उन्होंने कहा कि माॅब लिनचिंग अर्थात किसी को भी कहीं पकड़ कर मारना व उसकी हत्या कर देना बीजेपी की संकीर्ण व घातक सोच रखने वाले लोग व उनके समर्थकों का नया कारनामा है। लेकिन वे लोग इसे भी देशभक्ति मानते हैं। इन्होंने पहले गोरक्षा के नाम पर तोड़-फोड़, हिंसा व निर्मम हत्यायें की और इस बात का ताजा उदाहरण राजस्थान का अलवर हत्याकाण्ड है, इसकी हमारी पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा भी करती है। घिनौनी मानसिकता वाली भीड़ ने दलितों व आदिवासियों पर भी अपना जातिवादी जुल्म ढाना शुरू कर दिया है जिसका ताज़ा उदाहरण मध्यप्रदेश में हुई आदिवासियों पर जुल्म- ज़्यादती है।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!