TRENDING TAGS :
BJP का मिशन 2019, शाह ने रखा 350 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट
मिशन 2019 (लोकसभा चुनाव) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है।
नई दिल्ली: मिशन 2019 (लोकसभा चुनाव) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसी के तहत बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर एक मीटिंग की जिसमें कई वरिष्ठ मंत्री और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
अमित शाह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन सीटों पर हारी थी, वहां मेहनत से जुटना होगा। अमित शाह ने कहा है कि इन सीटों पर अगले दो साल पार्टी नेताओं को पूरा जोर लगाना होगा। पार्टी ने 2019 में 350 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट रखा है।
यह भी पढ़ें ... दलित महिला IAS अधिकारी ने अमित शाह को भोज का निमंत्रण भेजा
शाह ने मंत्रियों से यह मुलाकात ऐसे वक्त की है, जब इसी महीने में कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रेसिडेंट शाह हर चार महीने में पार्टी की संभावनाओं को टटोलने के लिए सर्वे भी करवा रहे हैं।
बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में 284 सीटें जीती थीं। शाह का मानना है कि 2019 में भी पार्टी आसानी से 350 से ज्यादा सीटें जीत सकती है। आज देश के 13 राज्यों में बीजेपी की खुद की सरकार है। पांच राज्यों में सहयोगी दलों की सरकार है। इस तरह कुल 18 राज्यों में बीजेपी सत्ता में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!