TRENDING TAGS :
आर्मी चीफ ने चेताया, चीन-पाक से एक साथ हो सकती है जंग !
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है इंडियन आर्मी को दो मोर्चों पर टकराव के लिए तैयार रहना होगा।
नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कहना है इंडियन आर्मी को दो मोर्चों पर टकराव के लिए तैयार रहना होगा। दिल्ली में 'भविष्य की जंग' विषय पर एक सेमिनार में जनरल रावत ने बुधवार को कहा कि भारत दो विरोधी देशों से घिरा है।
उन्होंने कहा कि अगर कभी भारत और चीन में जंग हुई तो पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है। हमें दोनों फ्रंट पर जंग के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कभी भारत और चीन में जंग हुई तो पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है।
यह भी पढ़ें ... पाक ने कहा- हमारी धरती आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह नहीं
आर्मी चीफ का यह बयान पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के उस बयान के बाद आया है जिसमें दोनों नेताओं का डोकलाम गतिरोध को पीछे छोड़ते हुए भारत-चीन संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे।
जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान नॉदर्न बॉर्डर पर होने वाले टकराव का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उस मुल्क से दोस्ती की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई देती क्योंकि उनकी सेना ने सरकार और लोगों के मन में यह भर दिया है कि भारत उसका दुश्मन है। वैसे भी प्रॉक्सी वॉर की वजह से टकराव का खतरा हमेशा बना रहता है।
यह भी पढ़ें ... क्या है पंचशील सिद्धांत? कभी भारत और चीन के रिश्तों का आधार रहा है ये
आर्मी चीफ ने कहा कि ये सही है कि परमाणु हथियारों से लैस दो मुल्कों के बीच जंग होना मुश्किल है। लेकिन, ये मान लेना कि ऐसा नहीं हो सकता, यह कहना गलत होगा। उन्होंने कहा कि ये युद्ध टाल सकते हैं। ये राष्ट्रों को लडने नहीं देंगे, हमारे संदर्भ में यह कहना सही नहीं भी हो सकता।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!