TRENDING TAGS :
आज होगा 'प्रधानमंत्री वय वंदना योजना' का औपचारिक शुभारंभ, जानिए फायदे
केंद्रीय वित्त, रक्षा और काॅरपोरेट मामलों के मंत्री ने अरुण जेटली शुक्रवार (21 जुलाई) को दिल्ली में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे।
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त, रक्षा और काॅरपोरेट मामलों के मंत्री ने अरुण जेटली शुक्रवार (21 जुलाई) को दिल्ली में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे।
क्या है यह योजना ?
-प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार द्वारा घोषित एक पेंशन योजना है।
-जो विशेष रूप से 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए है।
-यह योजना 4 मई, 2017 से 3 मई, 2018 तक उपलब्ध रहेगी।
-इस योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से (एलआईसी) ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
-भारतीय जीवन बीमा निगम को इस योजना का संचालन करने का विशेषाधिकार दिया गया है।
क्या है इस योजना का फायदा ?
यह योजना 10 साल के लिए 8 प्रतिशत प्रतिवर्ष मासिक देय (8.30 प्रतिशत प्रतिवर्ष प्रभावी के समतुल्य) का निश्चित रिटर्न सुनिश्चित कराती है। योजना की खरीदारी के समय पेंशन द्वारा चुनी गई मासिक/तिमाही/अर्ध-वार्षिक/वार्षिक आवृत्ति के अनुसार 10 सालों की पॉलिसी अवधि के दौरान हर अवधि के अंत में पेंशन देय है। इस योजना को सेवा कर और जीएसटी से छूट दी गई है।10 साल की पॉलिसी अवधि के अंत तक पेंशनधारक के जीवित रहने पर योजना के क्रय मूल्य के साथ पेंशन की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाएगा।
मिल सकेगा लोन
तीन पॉलिसी साल (नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए) के अंत में क्रय मूल्य के 75 प्रतिशत तक लोन लेने की अनुमति दी जाएगी। लोन के ब्याज का भुगतान पेंशन की किस्तों से किया जाएगा और लोन की वसूली दावा प्रक्रिया से की जाएगी।
समय पूर्व निकासी पर 98 प्रतिशत राशि वापस
इस योजना में स्वयं या पति या पत्नी की किसी भी गंभीर/टर्मिनल बीमारी के इलाज के लिए समयपूर्व निकासी की अनुमति भी है। ऐसे समय पूर्व निकासी के मामले में योजना क्रय मूल्य की 98 प्रतिशत राशि वापस की जाएगी। 10 सालों की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनधारक की मृत्यु पर लाभार्थी को क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा।
-- आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


