TRENDING TAGS :
ओवैसी समर्थक ने प्रेस कॉन्फेंस में अमित जानी पर फेंकी स्याही-चूड़ियां
मेरठ/मुज़फ्फरनगर. नवनिमार्ण सेना के अध्यक्ष अमित जानी पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अज्ञात युवक ने स्याही और चूड़ियां फेंकीं। स्याही फेंकने से पहले उसने एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। घटना को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गया। स्याही फेंकने के दौरान अमित जानी के कई समर्थक वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'मुझे कई दिनों से फोन पर लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। खाड़ी देशों से अब तक मुझे 10 से ज्यादा फोन आ चुके हैं। कभी कोई इराक से बोलता है तो कभी दुबई से।'' बता दें कि कुछ दिन पहले ही शहर में एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी और पार्टी प्रत्याशी शकील अहमद के पोस्टर पर भी कालिख पोती गई थी। ओवैसी समर्थकों ने इसके लिए अमित जानी को जिम्मेदार ठहराया था।
और क्या कहा अमित जानी ने?
* मुजफ्फनगर के खालापार से भी मैसेज आए हैं कि हम ओवैसी के समर्थक हैं और तुम्हें मार देंगे।
* मैंने चार दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री अखिलेश को फैक्स करके इसकी जानकारी भी दी थी।
* उसमें मैने लिखा था कि लोकतंत्र में अगर मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो समाजवादी पार्टी से बगावत करके ही लड़ रहा हूं ।
* आप मेरी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करा दीजिये। मुझे किसी पब्लिसिटी स्टंट की जरुरत नहीं हैं।
* मैं स्याही फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!