TRENDING TAGS :
बुलंदशहर रेप केस: सुप्रीम कोर्ट में आजम बोले- नहीं दिया राजनीतिक साजिश वाला बयान
नई दिल्ली: यूपी के बुलंदशहर में मां और बेटी से गैंगरेप मामले में यूपी के मंत्री आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन्होंने यह बयान नहीं दिया था कि गैंगरेप के पीछे राजनीतिक साजिश है।
सिब्बल बोले- ऐसा बयान नहीं दिया था
आजम खान की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा, 'आजम ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था कि गैंगरेप राजनीतिक साजिश है। उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। वह इसका रिकॉर्ड भी दिखाने को तैयार हैं।'
कोर्ट ने कहा- अखबार गलत कैसे छाप सकता है
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के मंत्री आजम खान को कहा कि 'आप इस आरोप का जवाब दीजिए कि आपने यह बयान दिया था कि गैंगरेप के पीछे राजनीतिक साजिश है। अपना जवाब 17 नवंबर तक दाखिल करें। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि इतने सारे अखबार कैसे गलत खबर छाप सकते हैं। प्रेस की भी देश के प्रति जवाबदेही होती है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।'
यह रेप पीड़िता के सम्मान से जुड़ा
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'इस तरह के बयान से कोई भी व्यक्ति मानहानि का केस दाखिल कर सकता है, लेकिन रेप केस में पीड़िता जनहित के तहत भी कोर्ट आ सकती है। यह भड़काऊ भाषण का मामला नहीं है, यह रेप पीड़िता के सम्मान और लंबित जांच पर सवाल है।'
कोर्ट ने जताई थी नाराजगी
पिछली सुनवाई के दौरान आजम खान की तरफ से किसी के भी पेश नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि नोटिस जारी होने के बावजूद वह पेश नहीं हुए, जबकि उनकी तरफ किसी को तो पेश होना ही चाहिए था।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!