TRENDING TAGS :
Lucknow News: सेंसर बोर्ड कार्रवाई पर संजय सिंह का तीखा हमला: फिल्म फूले पर रोक अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, 21 अप्रैल को होगा विरोध प्रदर्शन
संजय सिंह ने कहा कि यह सेंसरशिप केवल एक फिल्म को निशाना नहीं बना रही, बल्कि यह पूरे दलित आंदोलन और सामाजिक न्याय की विचारधारा पर हमला है।
Lucknow News: Photo-Social Media
Uttar Pradesh News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने फूले फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक और बहुचर्चित फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा 16 कट्स लगाने के बाद 11 अप्रैल को रिलीज होने से रोक दिया गया। अब यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उन्होंने इस निर्णय को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह उन महान समाज सुधारकों की विरासत को दबाने की कोशिश है, जिन्होंने समानता और शिक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।
बीजेपी की असल सोच उजागर हो रही है
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि यह घटना भारतीय जनता पार्टी की दोहरी मानसिकता को उजागर करती है। एक ओर बीजेपी संविधान, बाबा साहेब और दलित अधिकारों की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जब कोई फिल्म समाज के शोषण के खिलाफ आवाज उठाती है, तो उसे सेंसर के नाम पर रोका जाता है। उन्होंने कहा कि यह दोहरापन अब देश से छुपा नहीं है, और जनता सब देख रही है।
फूले पर रोक नहीं, दलित आंदोलन पर हमला है: संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि यह सेंसरशिप केवल एक फिल्म को निशाना नहीं बना रही, बल्कि यह पूरे दलित आंदोलन और सामाजिक न्याय की विचारधारा पर हमला है। संजय सिंह ने ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि जब नफरत फैलाने वाली फिल्मों को सरकार प्रचारित करती है। तो फूले जैसी प्रेरणादायक और ऐतिहासिक फिल्म को रोकना एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है।
21 अप्रैल को होगा जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने घोषणा की कि आम आदमी पार्टी 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के हर जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक फिल्म की रिलीज का मुद्दा नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय, इतिहास और पहचान की लड़ाई है, जिसे आम आदमी पार्टी पूरे ज़ोर-शोर से लड़ेगी।