BCCI चीफ अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान, अनिल कुंबले होंगे टीम के नए कोच

Newstrack
Published on: 23 Jun 2016 6:19 PM IST
BCCI चीफ अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान, अनिल कुंबले होंगे टीम के नए कोच
X

[nextpage title="next" ]anil-kumble-03

धर्मशाला: पूर्व कप्तान और स्पिनर अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए कोच होंगे। ऐसा 16 साल बाद हुआ है कि किसी इंडियन को टीम इंडिया को कोच की जिम्मेदारी दी गई है। इस बात का ऐलान गुरुवार को बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर ने किया। हालांकि उन्होंने कहा कि टीम के बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का फैसला अभी किया जाना बाकी है। इस पर फिलहाल विचार किया जा रहा है। अनिल कुंबले को एक साल के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया है।

क्या बोले अनुराग ठाकुर ?

टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा ''सचिन, सौरव और लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को कुछ नामों का सुझाव दिया था। इसके बाद उन नामों पर चर्चा की गई, जिसके बाद तय हुआ कि अनिल कुंबले अगले एक साल के लिए टीम इंडिया नए हेड कोच होंगे। बैंटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच का ऐलान एक हफ्ते के अंदर कर दिया जाएगा।''

मुझे मिली बड़ी जिम्मेदारी: कुंबले

टीम इंडिया का कोच बनने के बाद कुंबले ने कहा, '' मुझे 8 साल बाद बड़ी जिम्मेदारी मिली है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। वेस्टइंडीज दौरा कोच के तौर पर मेरा पहला और अहम टूर होगा। मुझे पता है कि कोच पर कितना प्रेशर होता है। खेलने के दौरान मैं कई कोच देख चुका हूं। टीम के साथ मिलकर हर प्लान तैयार करेंगे। अपनी सोच टीम से शेयर करूंगा। सचिन, सौरव और लक्ष्मण जो एडवाइजरी कमेटी के मेंबर है, उनके साथ मैंने काफी क्रिकेट खेला है। राहुल भी टीम इंडिया-ए के कोच हैं। हम पांचों टीम इंडिया के लिए कुछ कर पा रहे हैं, यह काफी अच्छा है। क्रिकेट छोड़ने के बाद एक बार फिर ड्रेसिंग रूम में जाना मेरे लिए खुशी की बात है। क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। अब मुझे क्रिकेट को वापस कुछ देने का मौका मिला है। यह जिम्मेदारी उठाने से पहले मैंने परिवार से भी काफी बात की थी, क्योंकि टीम के साथ 365 साथ घूमना आसान नहीं होता है, लेकिन मेरी पत्नी काफी सपोर्टिव है। परिवार ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया।''

2008 में कुंबले ने क्रिकेट को कहा था अलविदा

अनिल कुंबले ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 271 वनडे खेलकर कुंबले ने 337 विकेट अपनी झोली में डाले। 2010 में वह आईपीएल भी में खेल चुके हैं। साथ ही मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर भी रहे हैं। कुंबले आईसीसी की क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन हैं।

कोलकाता में हुए थे इंटरव्यू

टीम इंडिया के हेड कोच के लिए बीते मंगलवार को कोलकाता में इंटरव्यू हुए थे, जिसमें कुंबले, रवि शास्त्री, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने इंटरव्यू दिए थे। पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। बीसीसीआई के पास कोच के लिए 57 अप्लीकेशंस आए थे, जिसमें से एडवाइजरी कमेटी ने 21 कैंडीडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया था।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, कुछ और PHOTOS...

[/nextpage]

bcci

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]bcci-01

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]bcci-02

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]bcci-03[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!