बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का दावा, अखिलेश यादव के बंगले में हुई थी भारी मशीनों से खुदाई

sudhanshu
Published on: 16 Jun 2018 5:40 PM IST
 बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष का दावा, अखिलेश यादव के बंगले में हुई थी भारी मशीनों से खुदाई
X

वाराणसी: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बंगला विवाद लगातार सुर्खियों में है। बीजेपी इस मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। तभी तो पार्टी के नेता इस मुद्दे के बहाने सपा सुप्रीमो पर हमलावर दिख रहे हैं। ताजा बयान आया है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय का। दो दिन के वाराणसी दौरे पर पहुंचे महेंद्रनाथ पांडेय ने ये कहते हुए सनसनी फैला दी कि चाभी सौंपने के तीन दिन पहले अखिलेश के बंगले में भारी मशीनों से खुदाई हुई थी।

‘’क्यों सफाई देते घूम रहे हैं अखिलेश यादव’’

महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि ऐसी नौबत ही क्यों आई है कि आज उन्हें सफाई देने की जरुरत पड़ रही है। अब तो एक नई खोज का विषय हो गया है कि चाभी देने के तीन दिन पहले भारी मशीनों लगाकर वहां जो खुदाई हुई उसके नीचे क्या था ? और जिन दो गमलों को लेकर अखिलेश जी बेचैन हैं, उसमें क्या था ? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश जी की बेचैनी हम समझ सकते हैं। जो व्यक्ति उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहा हो, वो ऐसी हरकत करता है तो बहुत अशोभनीय है। राज्यपाल की संस्तुति पर जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। दरअसल शुक्रवार को शिवपाल यादव ने अखिलेश के बंगला विवाद को एक साजिश बताते हुए उन्हें बदनाम करने का हथकंडा बताया था। शिवपाल के अलावा यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी इस मुद्दे पर अखिलेश का साथ दिया था।

एसपी-बीएसपी का गठबंधन दिखावा

सर्किट हाउस में बीजेपी के स्थानीय नेताओं के साथ मंत्रणा करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से मुखातिब हुए। एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर सवाल किया गया तो महेंद्रनाथ पांडेय ने उसे मौकापरस्ती की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन मौकापरस्त है। जिस जनता को वो तरह-तरह से छलते रहे, मायाजाल दिखाते रहे, वो जनता अब बीजेपी के साथ जुड़ गई है। गरीब जनता के लिए मोदी सरकार ने तमाम योजनाएं चलाई हैं। इसलिए हम उनके गठबंधन के बजाय सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!