किरण बेदी बनीं पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर, कुमार विश्वास की चुटकी

By
Published on: 22 May 2016 5:23 PM IST
किरण बेदी बनीं पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर, कुमार विश्वास की चुटकी
X

नई दिल्ली: बीजेपी लीडर और पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी को रविवार पुडुचेरी का नया लेफ्टिनेंट गवर्नर (उप-राज्यपाल) बनाया गया है। प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने किरण बेदी को पुडुचेरी का उप-राज्यपाल नियुक्त किया है। प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी के कार्यालय ने उनकी नियुक्ति‍ की पुष्टि‍ की है। किरण बेदी ने नियुक्ति‍ के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद किरण बेदी राजनीतिक सक्रियता नहीं के बराबर दिखी है। हालांकि चुनाव के बाद से ही उन्हें नई जिम्मेदारी देने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

बीजेपी से दिल्ली की सीएम पद की उम्मीदवार थीं

-देश की पहली महिला आईपीएस बताई जाने वाली किरण बेदी ने साल 1972 ने आईपीएस ज्‍वाइन किया था।

-इस सेवा में उन्‍होंने लगातर 35 साल तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं।

-बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने सीएम उम्मीदवार उतारा था।

-इस दौरान वह चुनाव हार गई थीं।

-बीजेपी में आने से पहले किरण बेदी अन्ना आंदोलन से भी जुड़़ी थीं।

पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस को मिली है जीत

-बीजेपी को किरण बेदी के कद और उनकी सामजिक सक्रियता की वजह से भरोसा था कि वह भारी मतों से चुनाव जीतेंगी।

-उन्‍हें दिल्ली के मध्य वर्ग का चहेता उम्मीदवार बताया जा रहा था, लेकिन वह दिल्ली में बीजेपी के परंपरागत गढ़ माने जाने वाले कृष्‍णा नगर सीट से चुनाव हार गईं थीं।

-पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान पुडुचेरी के नतीजे भी गुरुवार को ही सामने आए जहां कांग्रेस विजयी रही।

KUMAR-VISHVAS-TWEET

आप नेता कुमार विश्वास ट्विटर पर ली चुटकी

-आम आदमी पार्टी के नेता और लोकपाल आंदोलन के दौरान किरण बेदी के साथी रहे डॉ. कुमार विश्वास ने उपराज्यपाल बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है।

-हालांकि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर कहा कि जिनके हाथ में पहले सूरज था, वह जुगनू बटोर कर खुश हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!