TRENDING TAGS :
सुशील मोदी बोले- चारा घोटाला से लेकर लारा घोटाला ने बिहार को किया बदनाम
पटना: उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है, कि 'चारा' और 'लारा घोटाले' की वजह से बिहार दुनियाभर में बदनाम हुआ है। बता दें कि सुशील मोदी का ये हमला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नाम पर बनी कंपनी 'लारा' को लेकर था।
सुशील मोदी ने कहा, कि 'राजद विधायकों से बीजेपी की अपील है कि कल होने वाली विधायक दल की बैठक में वे लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर 1,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में आरोपित उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा दिलाने का दबाव बनाएं। साथ ही राजद के वरीय सदस्य जैसे अब्दुल बारी सिद्दीकी और ललित यादव आदि में से किसी को उनकी जगह उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव बनाएं।'
जेडीयू विधायक भी बनाएं दबाव
मोदी ने कहा, 'जेडीयू विधायक भी कोर कमिटी की बैठक में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार पर आरोपित मंत्री तेजस्वी और तेजप्रताप से इस्तीफा लेने का दबाव डालें।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
लालू देते हैं गीदड़ भभकी
बीजेपी नेता ने कहा, कि 'बीजेपी लालू प्रसाद की किसी भी गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं है। चारा घोटाले में जब जेल जाने की नौबत आई तो लालू प्रसाद ने धमकी दी थी कि मुझे गिरफ्तार किया गया तो खून की नदी बहेगी। जेल भी गए और सजा भी हुई मगर खून की नदी बहने की बात दूर, एक पत्ता भी नहीं हिला।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


