TRENDING TAGS :
BJP के MP ने कराया यज्ञ, बोले-पापियों की संख्या बढ़ने से रूठे इंद्रदेव
इलाहाबाद. बीड़ी का बचाव कर चुके इलाहाबाद के एमपी श्यामचरण गुप्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। बारिश के लिए यज्ञ में जुटे एमपी ने कहा, "पापियों की संख्या बढ़ गई है, इसलिए इंद्रदेव रूठ गए हैं। उन्हें मनाने के लिए प्रायश्चित जरूरी है।" इस दौरान उन्होंने महिलाओं और बादलों की बेतुकी तुलना भी कर दी।
इसलिए कराया यज्ञ
- इलाहाबाद में किसानों की फसलें खराब होने की कगार पर हैं।
-नहरों में पानी नहीं है। सिंचाई के लिए कोई विकल्प नहीं।
-एमपी श्यामाचरण गुप्ता को लोगों ने घेरना शुरू किया।
-एमपी नहर में पानी नहीं पहुंचा सके, लोगों को यज्ञ का रास्ता सुझाया
धूमधाम से यज्ञ-हवन
-एमपी ने बुधवार को करछना इलाके में यज्ञ-हवन आयोजित किया।
-कई सप्ताह प्रचार किया गया। होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगाए।
-भीड़ जुटाने के लिए बसों का इंतजाम किया।
-एमपी की पत्नी, बेटे, बहू भी लोगों के स्वागत में जुटे रहे।
कौन हैं श्यामाचरण गुप्ता?
-बीजेपी एमपी श्यामाचरण गुप्ता बीड़ी कारोबारी हैं।
-कुछ महीनों पहले बीड़ी की वकालत की थी।
-उन्होंने कहा था-बीड़ी पीने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता।
-डब्ल्यूटीओ की रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत बताया था।
-पार्लियामेंट्री कमेटी में रहते हुए टोबैको प्रोडक्ट्स पर वार्निंग का साइज बढ़ाने का विरोध किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!