TRENDING TAGS :
मिस्र में सूफी मस्जिद में विस्फोट: 180 मरे, 100 से ज्यादा घायल
काहिरा: मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 180 लोगों की मौत हो गई है। मिस्र की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे ने एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया, उत्तरी शहर अरीश की मस्जिद में आतंकवादियों ने घरों में बने विस्फोटकों को लगाया और जब लोग नमाज पढ़कर लौट रहे थे, उसी दौरान विस्फोट किया।
जिन व्यक्तियों ने बचकर भागने की कोशिश की उन पर आतंकवादियों ने गोलियां भी चलाई।
रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में मस्जिद के अंदर खून से लथपथ पीड़ितों को देखा जा सकता है।
एक रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस हमले में मस्जिद में प्रार्थना कर रहे सुरक्षा बलों के समर्थकों को लक्षित किया गया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल-फत्तह अल-सिसी ने सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।
अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!