TRENDING TAGS :
साथी के घायल होने पर BSF जवानों का मुंहतोड़ जवाब, पाक के 7 जवान मार गिराए
जम्मूः अधिकृत कश्मीर में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान तभी से एलओसी और सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान की गोलीबारी से एक जवान के घायल होने के बाद बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने ऐसी अचूक निशानेबाजी की कि पाक रेंजर्स के सात जवान मारे गए और तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए। इस कार्रवाई में एक आतंकी भी ढेर हुआ।
पाक कर रहा गोलीबारी
जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बसे गांवों में आजकल धान काटा जा रहा है। ऐसे में पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर दहशत फैला रहा है। हीरानगर, सांबा और अखनूर में उसने शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब फिर से पाक रेंजर्स ने गोलीबारी शुरू कर दी। हीरानगर के बोबियां पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह के सिर में गोली लगी। बता दें कि इसी इलाके में बीएसएफ ने दो दिन पहले आतंकियों के एक गुट में से एक को मार गिराया था।
आगे की स्लाइड में पढ़ें भारतीय जवानों ने पाक को दिया मुुहतोड़ जवाब...
बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब
गुरनाम सिंह को गोली लगने के बाद बीएसएफ के जवानों ने अपनी गोलीबारी और तेज कर दी। उधर, पाकिस्तान की ओर से 82 एमएम के मोर्टार दागे जाने लगे। इन्हीं के बीच बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के सात जवानों को मार गिराया और तीन को घायल कर दिया। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा के साथ ही अखनूर में भी बीएसएफ की कई चौकियों को निशाना बनाया। बेला जमाना और निकोवाल इलाकों में भी उसने गोलीबारी की।
बौखलाया हुआ है पाक
बीते 29 सितंबर को सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। उसके बाद से पाकिस्तान की ओर से 31 बार संघर्षविराम का उल्लंघन हो चुका है। गोलीबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराने की भी वो कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों के साथ 82 एमएम मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। गांवों से लोगों का पलायन भी हुआ है, लेकिन बीएसएफ ने कमर कस रखी है और पड़ोसी देश के जवानों को माकूल जवाब दिया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!