Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
बड़ी खबर : बसपा ने जोन से लेकर मंडल स्तर तक कमेटियां की भंग, नए सिरे से खड़ा होगा संगठन
लखनऊ : विधानसभा चुनाव में हार के बाद बसपा ने जिले से लेकर जोन स्तर तक की सभी कमेटियां भंग कर दी हैं। हालांकि इससे बूथ स्तर तक की कमेटियों को बाहर रखा गया है। पार्टी मुखिया अब नये सिरे से संगठन कर गठन करने की तैयारी मे हैं। बैठक के पहले संगठन में फेरबदल की आशंका जताई जा रही थी।
पार्टी ने अधिकृत तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है। पर सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने जोन कोआर्डिनेटर, मंडल, जिला व भाईचारा कमेटियां भंग कर दी हैं। बैठक में मायावती ने यूपी और उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों को सर्वसमाज को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि कि पार्टी एक बार फिर सर्व समाज के एजेंडे को धार देने में जुट गयी है।
नेताओं के पार्टी छोड़ने से भाईचारा कमेटियों हुईं प्रभावित
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के ऐन पहले पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने एकाएक मायावती का साथ छोड़ दिया। इससे उन नेताओं के सजातीय वोटरों की रहनुमाई करने वाली भाईचारा कमेटियों का काम प्रभावित हुआ। बीते चुनाव में इसका असर भी दिखा। बसपा मात्र 19 सीटों पर सिमटकर रह गयी। चुनाव में हार की समीक्षा के दौरान इन भाईचारा कमेटियों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।
लोकसभा चुनाव के बाद बूथ स्तर तक भंग की गई थी कमेटियां
लोकसभा चुनाव के बाद बसपा ने बूथ स्तर तक की कमेटियां भंग कर जोनल व्यवस्था में बदलाव किया था। उस समय तय किया गया था कि अब सिर्फ दो मंडल को मिलाकर एक जोन होगा। राज्य में 18 मंडल है, इसलिए कुल नौ जोन बनाए गएं। हर जोन के एक से अधिक जोनल कोआर्डिनेटर बनाए गए थे। उन्हें ही कमेटियां गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!