कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमले किए तेज

Rishi
Published on: 25 July 2017 7:21 PM IST
कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमले किए तेज
X
BSP की बड़ी कार्रवाई, पांच पूर्व प्रत्याशियों को दिखाया बाहर का रास्ता

लखनऊ: रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बसपा ने उन पर हमले तेज कर दिए हैं। महामहिम कोविंद दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं और उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है। इसलिए बसपा सुप्रीमो मायावती को अपना बेस दलित वोट बैंक खिसकता दिख रहा है। विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो इसका दंश झेल भी चुकी हैं। यही कारण है कि उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद के शपथ लेते ही गांधी और अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल नहीं अर्पित करने को भाजपा और एनडीए की अम्बेडकर विरोधी सोच करार दिया है।

यह भी पढ़ें...रायसीना में रामनाथ की एंट्री, यहां जानिए राष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले कोविंद

मायावती ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि अच्छा होता यदि शपथ ग्रहण के दिन वह राजघाट पर गांधी जी और संसद परिसर में लगी डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते। पर उन्होंने ऐसा नहीं​ किया। दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति से यह उम्मीद की ही जा सकती।

मायावती ने कोविंद पर हमला करते हुए कहा है कि वैसे तो वह अपने राजनीतिक जीवनकाल में बीजेपी और आरएसएस की संकीर्ण विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, पर सरकार में आने के बाद गांधीजी और बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का नाम लेतेे रहने की अब यह आम परम्परा बन चुकी है।

यह भी पढ़ें...परौख से रायसीना तक, रामनाथ कोविंद ने ऐसा तय किया संघर्षपूर्ण सफर

बसपा सुप्रीमो के मुताबिक, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिये कि वो आज अगर राष्ट्रपति के पद पर आसीन हो पाए हैं तो उसकी सबसे बड़ी देन डॉ. अम्बेडकर की है। उनके बाद मूवमेन्ट को गति देने वाले कांशीराम और बीएसपी की है। जिसने बीजेपी को दलित समाज के व्यक्ति को देश का राष्ट्रपति बनाने के लिए मजबूर कर दिया है।

बाढ़ से प्रभावित हैं कई राज्य

गुजरात के साथ कई राज्य बाढ़ से प्रभावित हैं। पीएम मोदी को गुजरात ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि अब वे गुजरात के सीएम नही हैं। इस मामले में कोई भी पक्षपात नहीं होना चाहिए। गैर-बीजेपी शासित राज्यों की बिना पक्षपात के मदद करनी चाहिए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!